Coronavirus: कोरोना महामारी के बीच केंद्र से कुत्ता, बिल्ली के मांस के व्यापार पर रोक की अपील

By भाषा | Published: May 18, 2020 05:51 AM2020-05-18T05:51:31+5:302020-05-18T05:51:31+5:30

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हर्षवर्धन को संयुक्त रूप से पत्र लिखकर चार संगठनों ने अपील की है कि पशुओं से इंसानों में फैलने वाली बीमारियों को लेकर वैश्विक स्तर पर उभरी चिंताओं के बीच कुत्ता और बिल्ली के मांस की बिक्री पर स्थायी प्रतिबंध लगाए जाने की जरूरत है।

Coronavirus: appeals from center to ban trade of dog, cat meat amid covid outbreak | Coronavirus: कोरोना महामारी के बीच केंद्र से कुत्ता, बिल्ली के मांस के व्यापार पर रोक की अपील

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (Image Source: Pixabay)

Highlightsपशु संरक्षण के लिए काम करने वाले संगठनों के एक समूह ने केंद्र सरकार से कुत्ता और बिल्ली के मांस के व्यापार पर प्रतिबंध लगाने की अपील की है। इसके साथ ही इसने आगाह किया है कि अगर इस पर रोक नहीं लगाई गई तो कोविड-19 महामारी के बाद यह भी जन स्वास्थ्य के लिए भयंकर खतरा बनकर उभरेगा।

पशु संरक्षण के लिए काम करने वाले संगठनों के एक समूह ने केंद्र सरकार से कुत्ता और बिल्ली के मांस के व्यापार पर प्रतिबंध लगाने की अपील की है।

इसके साथ ही इसने आगाह किया है कि अगर इस पर रोक नहीं लगाई गई तो कोविड-19 महामारी के बाद यह भी जन स्वास्थ्य के लिए भयंकर खतरा बनकर उभरेगा।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हर्षवर्धन को संयुक्त रूप से पत्र लिखकर चार संगठनों ने अपील की है कि पशुओं से इंसानों में फैलने वाली बीमारियों को लेकर वैश्विक स्तर पर उभरी चिंताओं के बीच कुत्ता और बिल्ली के मांस की बिक्री पर स्थायी प्रतिबंध लगाए जाने की जरूरत है।

ह्यूमन सोसाइटी इंटरनेशनल/इंडिया की ओर से रविवार को जारी एक बयान में कहा गया कि देश के विभिन्न हिस्सों में इस पर रोक होने के बावजूद कुत्तों और बिल्लियों को मांस के लिए मारा जा रहा है।

Web Title: Coronavirus: appeals from center to ban trade of dog, cat meat amid covid outbreak

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे