Coronavirus: दिल्ली में 24 घंटे खुली रह सकती हैं सभी जरूरी दुकानें, मोहल्ला क्लीनिक भी करते रहेंगे काम

By विनीत कुमार | Published: March 26, 2020 12:39 PM2020-03-26T12:39:10+5:302020-03-26T12:54:56+5:30

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से लॉकडाउन के दौरान घरों में रहने की अपील करते हुए कहा कि फूड होम डिलिवरी दिल्ली में जारी रहेगा।

Coronavirus: Anil Baijal says All essential services shops can remain open 24 hours in delhi | Coronavirus: दिल्ली में 24 घंटे खुली रह सकती हैं सभी जरूरी दुकानें, मोहल्ला क्लीनिक भी करते रहेंगे काम

अरविंद केजरीवाल और अनिल बैजल की बैठक के बाद अहम ऐलान (फोटो- ट्विटर)

Highlightsमुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल की बैठक के बाद ऐलान अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से लॉकडाउन के दौरान घरों में रहने की अपील की

कोरोना संकट के बीच उपजे हालात के बीच दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने ऐलान किया है कि सभी जरूरी चीजों की सेवाएं जारी रहेंगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक के बाद अनिल बैजल ने साझा प्रेस-कॉन्फ्रेंस में ये भी साफ किया जरूरी वस्तुओं की दुकानें दिल्ली में 24 घंटे खुली रह सकती हैं ताकि लोगों के बीच इसे खरीदने को लेकर अफरातफरी नहीं मची रहे।

वहीं, अरविंद केजरीवाल ने भी दिल्ली के लोगों से लॉकडाउन के दौरान घरों में रहने की अपील करते हुए कहा कि फूड होम डिलिवरी दिल्ली में जारी रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि डिलिवरी करने वालों को अपना आईडी दिखाना होगा। ऐसे ही मोहल्ला क्लीनिक में भी कामकाम जारी रहेगा। 

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मोहल्ला क्लीनिक के एक डॉक्टर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है लेकिन पूरी एहतियायात बरती जाएगी और मोहल्ला क्लीनिक बंद नहीं किए जा रहे हैं।

 केजरीवाल ने साथ ही कहा कि कोविड-19 के मरीजों के इलाज में जुटे डॉक्टरों, अर्द्धचिकित्सकों की जांच की जाती रहेगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस के कुल 36 मामले सामने आए हैं। वहीं, उपराज्यपाल ने कहा कि सहायक पुलिस आयुक्तों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रहें।


Web Title: Coronavirus: Anil Baijal says All essential services shops can remain open 24 hours in delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे