लाइव न्यूज़ :

कोरोना से जंगः हड़ताल पर गए एंबुलेंस कर्मी काम पर लौटे, नहीं मिल रहे थे मास्क-ग्लब्स-सेनेटाइजर, लटका था वेतन

By गुणातीत ओझा | Updated: April 1, 2020 14:33 IST

कर्मचारियों ने खत लिखकर मांग की थी कि एंबुलेंस में खुद के सुरक्षा के लिए उपकरण जैसे- मास्क, ग्लब्स, सेनेटाइजर, पीपीई, हैंडवाश आदि की कमियों को पूरा किया जाए। वहीं, जनवरी से लेकर अब तक दोनों माह की सैलेरी तत्काल रूप से दी जाए। साथ ही कोरोना जैसी महामारी में काम करने के लिए प्रोत्साहन राशि सैलरी में वृद्धि के साथ दी जाए।

Open in App
ठळक मुद्देउत्तर प्रदेश में 102 और 108 एंबुलेंस सेवा के चालक अधिकारियों के साथ बातचीत के बाद खत्म की हड़तालकोरोना से जंग के बीच एंबुलेंस कर्मियों ने सुरक्षा के जरूरी संसाधन और दो महीने से वेतन नहीं मिलने पर की थी हड़ताल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 102 और 108 एंबुलेंस सेवा के चालक संगठन ने शासन के अधिकारियों के साथ बातचीत के बाद अपनी हड़ताल समाप्त कर दी है। चालक संघ के एक पदाधिकारी ने बुधवार को बताया कि '' मुख्य चिकित्साधिकारी और जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों से बातचीत के बाद 102 और 108 एंबुलेंस सेवा के चालकों की हड़ताल देर रात समाप्त हो गयी है ।'' उन्होंने बताया,‘‘ हमें आश्वासन दिया गया है कि ड्यूटी करते समय हमें पर्याप्त सुरक्षा दी जायेगी। हमारी मुख्य मांग दो महीने के बकाये वेतन की थी जिसमें से एक माह के वेतन का कल भुगतान हो गया जबकि मार्च माह के वेतन का भुगतान आठ अप्रैल तक किये जाने का आश्वासन दिया गया है।’’ अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने मंगलवार को बताया था कि मुख्यमंत्री ने 102 व 108 एंबुलेंस के कर्मचारियों के वेतन और मानदेय देने के निर्देश जारी कर दिए हैं, जिससे उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।

बताते चलें कि कर्मचारियों ने खत लिखकर मांग की थी कि एंबुलेंस में खुद के सुरक्षा के लिए उपकरण जैसे- मास्क, ग्लब्स, सेनेटाइजर, पीपीई, हैंडवाश आदि की कमियों को पूरा किया जाए। वहीं, जनवरी से लेकर अब तक दोनों माह की सैलेरी तत्काल रूप से दी जाए। साथ ही कोरोना जैसी महामारी में काम करने के लिए प्रोत्साहन राशि सैलरी में वृद्धि के साथ दी जाए। कर्मचारियों का कहना था कि केंद्र सरकार द्वारा 50 लाख का बीमा तत्काल प्रभाव से हमारे एंबुलेंस कर्मचारियों पर लागू किया जाए।

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या 100 के पार पहुंची

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित लोगों की संख्या 100 के पार पहुंच गई है। राज्य में सात नए मामले सामने आने के साथ कोरोना वायरस मरीजों की संख्या बढ़कर 103 हो गई है। स्वास्थ्य निदेशालय से मंगलवार को मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश के बरेली में कोविड-19 संक्रमण के पांच और नोएडा तथा गाजियाबाद में एक—एक मामला सामने आया है। इसके साथ ही मरीजों की संख्या 103 हो गई है।

नोएडा में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस संक्रमित

इनमें नोएडा के सबसे ज्यादा 39 मामले शामिल हैं। इसके अलावा मेरठ में 19, आगरा में 11, लखनऊ में नौ, गाजियाबाद में आठ, बरेली में छह, वाराणसी और पीलीभीत में दो—दो, लखीमपुर खीरी, कानपुर, मुरादाबाद, शामली, जौनपुर, बागपत और बुलंदशहर में एक-एक मामला सामने आया है। इन मरीजों में से 17 पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें आगरा के आठ, नोएडा के छह, गाजियाबाद के दो और लखनऊ का एक मरीज शामिल है। इस बीच, स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने संवाददाताओं को बताया कि कोविड-19 संक्रमण के ये मामले कुल 75 में से 15 जिलों से आये हैं। इनमें भी 50 प्रतिशत से ज्यादा प्रकरण केवल नोएडा और मेरठ से हैं। उन्होंने बताया कि इस समय हम बहुत महत्वपूर्ण दौर में प्रवेश कर रहे हैं। गत 17 मार्च को देश में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या 100 से कुछ ज्यादा थी। अगले 12 दिनों में वह 100 से एक हजार तक पहुंची। अब 100 की संख्या के बाद का दौर बहुत महत्वपूर्ण होता है।

टॅग्स :कोरोना वायरससीओवीआईडी-19 इंडियाउत्तर प्रदेश में कोरोनायोगी आदित्यनाथ
Open in App

संबंधित खबरें

भारतमेरे सम्मानित प्रदेश वासियों?, सीएम योगी लिखी चिट्ठी, क्या है इसमें खास?, पढ़िए

भारतयूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में योगी सरकार लाएगी 20,000 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट, 15 दिसंबर हो सकता है शुरू

स्वास्थ्यUP: 972 सीएचसी और 3735 पीएचसी में वेंटिलेटर बेड नहीं, मरीजों को हो रही दिक्कत

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतवंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं और हम सभी ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बन रहे हैं, लोकसभा में पीएम मोदी, वीडियो

भारतIndiGo Flight Cancellations: इंडिगो संकट, 7वें दिन 400 फ्लाइट कैंसिल, हालात से लाचार हजारों पैसेंजर, देखिए दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई एयरपोर्ट हाल, वीडियो

भारतबिहार विधानसभा चुनावः 243 में से 202 सीट पर जीत, सभी 30 NDA सांसदों से मिलेंगे पीएम मोदी, राजनीतिक दिशा, विकास रणनीति और केंद्र-राज्य समन्वय पर चर्चा

भारतIndiGo Crisis: 6 दिन में 2000 से अधिक फ्लाइट कैंसिल, दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइज़री जारी की, एयरपोर्ट जाने से पहले लेटेस्ट स्टेटस चेक कर लें

भारतनागपुर विधानमंडल शीतकालीन सत्रः 8000 से अधिक पुलिस कर्मी तैनात, पक्ष-विपक्ष में इन मुद्दों पर टकराव