छत्तीसगढ़: पृथकवास केंद्र में सांप के काटने से एक प्रवासी मजदूर की मौत

By भाषा | Updated: May 17, 2020 23:43 IST2020-05-17T23:43:24+5:302020-05-17T23:43:24+5:30

एसडीएम ने कहा, ‘‘प्रवासी श्रमिक योगेश वर्मा शनिवार को महाराष्ट्र के पुणे से लौटा था। उसे गांव के एक सरकारी स्कूल में पृथक-वास में रखा गया था। वह जब अपने कमरे के बाहर बरामदे में फर्श पर सो रहा था, तब उसे एक सांप ने काट लिया। पास के अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।’’

Coronavirus: A migrant laborer dies due to snake bite at quarantine center in Chhattisgarh | छत्तीसगढ़: पृथकवास केंद्र में सांप के काटने से एक प्रवासी मजदूर की मौत

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsछत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में एक पृथकवास केंद्र में रविवार सुबह सांप के काटने से 31 वर्षीय एक प्रवासी श्रमिक की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।मुंगेली उप जिलाधिकारी (एसडीएम) चित्रकांत चाली ठाकुर ने कहा कि यह घटना कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र के किरना गांव में हुई।

छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में एक पृथकवास केंद्र में रविवार सुबह सांप के काटने से 31 वर्षीय एक प्रवासी श्रमिक की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

मुंगेली उप जिलाधिकारी (एसडीएम) चित्रकांत चाली ठाकुर ने कहा कि यह घटना कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र के किरना गांव में हुई।

एसडीएम ने कहा, ‘‘प्रवासी श्रमिक योगेश वर्मा शनिवार को महाराष्ट्र के पुणे से लौटा था। उसे गांव के एक सरकारी स्कूल में पृथक-वास में रखा गया था। वह जब अपने कमरे के बाहर बरामदे में फर्श पर सो रहा था, तब उसे एक सांप ने काट लिया। पास के अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।’’

उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों को तत्काल 10,000 रुपये की सहायता दी गई और आवश्यक औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद चार लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। 

Web Title: Coronavirus: A migrant laborer dies due to snake bite at quarantine center in Chhattisgarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे