भारत में कोरोना के 24 घंटे में 6809 नए मामले, 26 मौत, एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 55 हजार के करीब

By भाषा | Published: September 4, 2022 10:59 AM2022-09-04T10:59:47+5:302022-09-04T11:03:30+5:30

भारत में कोरोना के मामलों में लगातार कमी जारी है। एक्टिव केस की संख्या घटकर अब 55,114 रह गई है। कोविड-19 से ठीक होने वालों की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.69 प्रतिशत हो गई है।

Coronavirus 6809 new cases in India in 24 hours, 26 deaths, number of active patients reduced | भारत में कोरोना के 24 घंटे में 6809 नए मामले, 26 मौत, एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 55 हजार के करीब

भारत में कोरोना के कम होते मामले (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में 24 घंटे में कोविड-19 के 6,809 नए मामले, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 55,114 हुई।देश में कोविड से ठीक होने वालों की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.69 प्रतिशत हो गई है।भारत में फिलहाल दैनिक संक्रमण दर 2.12 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 2.29 प्रतिशत है।

नई दिल्ली: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 6,809 नए मामले आने से देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,44,56,535 हो गई है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 55,114 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 26 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 5,27,991 हो गई, जिसमें केरल से वे पांच मामले भी शामिल हैं, जिन्हें पुष्टि के बाद आंकड़ों में शामिल किया गया है।

देश में दैनिक संक्रमण दर 2.12 प्रतिशत

मंत्रालय ने कहा कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.12 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से ठीक होने वालों की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.69 प्रतिशत हो गई है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,631 की कमी दर्ज की गई है।

मंत्रालय के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 2.12 प्रतिशत है और साप्ताहिक संक्रमण दर 2.29 प्रतिशत है। कोविड-19 से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,38,73,430 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है।

मंत्रालय के मुताबिक, देश में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की 213.20 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

24 घंटे में किस राज्य में कोरोना से कितनी मौत?

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के मामले चार करोड़ के पार हो गए थे। भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से जिन 21 लोगों की मौत हुई है, उनमें महाराष्ट्र के चार, दिल्ली के तीन और गुजरात, नगालैंड, पंजाब व पश्चिम बंगाल के दो-दो मरीज शामिल हैं।

Web Title: Coronavirus 6809 new cases in India in 24 hours, 26 deaths, number of active patients reduced

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे