भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 35 हजार से अधिक नए मामले, वहीं 281 मरीजों की हुई मौत

By दीप्ती कुमारी | Updated: September 18, 2021 12:33 IST2021-09-18T12:27:46+5:302021-09-18T12:33:54+5:30

देश में कोरोना के सबसे अधिक मामले केरल में सामने आ रहे हैं । वहीं पूरे देश में पिछले 24 घंटों में 35 से अधिक मामले सामने आए हैं । इसी के साथ कुल केसों की संख्या 3,34,17,390 हो गई है ।

coronavirus 35662 new cases of corona infection in india 33798 recovery | भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 35 हजार से अधिक नए मामले, वहीं 281 मरीजों की हुई मौत

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsदेश में रिकवरी रेट अब 97.65 प्रतिशत हो गया पिछले 24 घंटों में 35 हजार से ज्यादा मामले आए सामने केरल में सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं

दिल्ली : भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 35,662 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान 281 लोगों की मौत हो गई है । देश में अब  कोरोना के कुल मरीजों की संख्या अब 3,34,17,390 हो गई है और वहीं संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 4,44,529 पर पहुंच गया है । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीज अब घटकर 3.40 लाख हो गए है । 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि पिछले 24 घंटों में देश भर में संक्रमण से 37,950 लोग ठीक भी हुए हैं, जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 3,26,32,222 हो गई है । वहीं एक्टिव केस की संख्या फिलहाल 3,40,639 है, जो कुल मामलों का 1.02 प्रतिशत है । दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.46 प्रतिशत है, जो पिछले 19 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 2.02 प्रतिशत है, जो 85 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है ।

मंत्रालय ने बताया कि देश में रिकवरी रेट अब 97.65 प्रतिशत हो गया है ।  इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बताया कि भारत में शनिवार को कोरोना वायरस के लिए 14,48,833 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद देश में सैंपल टेस्टिंग का आंकड़ा अब 55,07,80,273 हो गया है । देश में सबसे ज्यादा मामले  केरल से सामने आए 23,260 नए मामले और 131 मौतें भी शामिल हैं । 

शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के जन्मदिन के मौके पर टीकाकरण अभियान को बड़ा प्रोत्साहन देते हुए कोविड-19 टीके की ढाई करोड़ से अधिक खुराक देकर इतिहास रच दिया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर कहा कि भारत को बधाई । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर भारत ने आज इतिहास रच दिया है । 2.50 करोड़ से अधिक टीके लगा कर देश और विश्व के इतिहास में स्वर्णिम अध्याय लिखा है । इसके अलावा पीए मोदी के जन्मदिवस के मौके पर देशभर में अलग-अलग जगह अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए गए थे । साथ ही मंत्रालय ने ज्यादा मामलों वाले राज्यों और इलाकों में अधिक सावधानी बरतने को कहा है । 
 

Web Title: coronavirus 35662 new cases of corona infection in india 33798 recovery

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे