ब्रेकिंग न्यूज: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले 3200 पार, मृतकों की संख्या बढ़कर 194 हुई

By निखिल वर्मा | Published: April 17, 2020 01:00 PM2020-04-17T13:00:45+5:302020-04-17T13:08:51+5:30

महाराष्ट्र में इस घातक वायरस से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 300 हो गई है. राज्य में अबतक 56 हजार नमूनों की जांच की जा चुकी है.

coronavirus 288 more COVID19 cases reported in Maharashtra Total cases 3204 and deaths at 194 | ब्रेकिंग न्यूज: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले 3200 पार, मृतकों की संख्या बढ़कर 194 हुई

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsमहाराष्ट्र में अब तक कम से कम 23 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं.भारत में कोरोना वायरस के मामले 13 हजार पार जा चुके हैं, देश में 437 लोगों की मौत इस खतरनाक वायरस से हुई है

कोरोना वायरस से देश के सबसे प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। महाराष्ट्र में शुक्रवार (17 अप्रैल) को केसों की संख्या बढ़कर 3204  हो गई है। पिछले 24 घंटे में राज्य में 288 नए मरीज मिले हैं जबकि 7 और लोगों की मौत हुई है। महाराष्ट्र में मृतकों की संख्या बढ़कर 194 हो गई है।

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 194 लोगों की मौत

देश में कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे ज्यादा 194 मौतें महाराष्ट्र में हुई है। इसके बाद मध्य प्रदेश में 53, दिल्ली में 38, गुजरात में 36 और तेलंगाना में 18 मौतें हुई हैं। तमिलनाडु में 15 मौतें हुई हैं जबकि आंध्र प्रदेश में 14 लोगों की मौत हुई। इसके अलावा पंजाब, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में 13-13 मौतें हुई हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पश्चिम बंगाल में 10 और जम्मू-कश्मीर में चार मौतें हुई हैं। केरल, हरियाणा और राजस्थान में तीन-तीन लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा झारखंड में दो लोगों की मौत हुई है। वहीं मेघालय, बिहार, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक-एक मौत हुई हैं।

भारत में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोत्तरी

भारत में कोरोना वायरस के केसों में बढ़ोत्तरी हो रही है। शुक्रवार (17 अप्रैल) को देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 13387 हो गई है जबकि कोविड-19 से संक्रमित 437 लोगों ने दम तोड़ दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में 11201 लोग संक्रमित हैं, 1748 लोगों का उपचार हो चुका है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है जबकि एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है। संक्रमण के इन मामलों में 72 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस से 1007 नए मामले सामने आए हैं जबकि 23 और लोगों का निधन हुआ है।

Web Title: coronavirus 288 more COVID19 cases reported in Maharashtra Total cases 3204 and deaths at 194

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे