Coronavirus: ईरान में फंसे 234 भारतीय दिल्ली पहुंचे, 14 दिन के लिए निगरानी में रखे जाएंगे

By स्वाति सिंह | Published: March 15, 2020 08:32 AM2020-03-15T08:32:19+5:302020-03-15T08:36:22+5:30

ईरान कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देशों में शामिल है और सरकार वहां फंसे भारतीयों को वापस लाने की योजनाओं पर काम कर रही है।

Coronavirus: 234 Indians stranded in Iran reach Delhi, will be kept under observation for 14 days | Coronavirus: ईरान में फंसे 234 भारतीय दिल्ली पहुंचे, 14 दिन के लिए निगरानी में रखे जाएंगे

ईरान से भारतीयों का तीसरा जत्था रविवार तड़के पहुंचा।

Highlightsकोरोना वायरस से प्रभावित ईरान में फंसे 234 भारतीय स्वदेश पहुंच गए हैंइन भारतीयों में 131 छात्र और 103 श्रद्धालु हैं।

नयी दिल्ली:कोरोना वायरस से प्रभावित ईरान में फंसे 234 भारतीय स्वदेश पहुंच गए हैं। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रविववार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन भारतीयों में 131 छात्र और 103 श्रद्धालु हैं। जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘ईरान में फंसे 234 भारतीय भारत पहुंच गए हैं जिनमें 131 छात्र और 103 श्रद्धालु हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘राजदूत धामू गद्दाम और ईरान में भारतीय टीम के प्रयासों के लिए उनका शुक्रिया। ईरानी अधिकारियों का शुक्रिया।’’

ईरान से भारतीयों का तीसरा जत्था रविवार तड़के पहुंचा। 44 भारतीय श्रद्धालुओं का दूसरा जत्था शुक्रवार को ईरान से यहां पहुंचा था। ईरान कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देशों में शामिल है और सरकार वहां फंसे भारतीयों को वापस लाने की योजनाओं पर काम कर रही है। ईरान से 58 भारतीय श्रद्धालुओं का पहला जत्था मंगलवार को लौटा था।

Web Title: Coronavirus: 234 Indians stranded in Iran reach Delhi, will be kept under observation for 14 days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे