देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 2,024 लोगों की मौत, जानिए 16 जून के बाद पहली बार इतना बड़ा आंकड़ा क्यों आया सामने

By अभिषेक पारीक | Updated: July 13, 2021 14:59 IST2021-07-13T14:55:45+5:302021-07-13T14:59:27+5:30

देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार कम हो रहे हैं। हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों ने हर किसी की चिंता बढ़ा दी। आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में 2024 लोगों की मौत हो गई।

Coronavirus 2,024 people died due to infection in the last 24 hours in India | देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 2,024 लोगों की मौत, जानिए 16 जून के बाद पहली बार इतना बड़ा आंकड़ा क्यों आया सामने

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsकेंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों ने हर किसी की चिंता बढ़ा दी। आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में 2024 लोगों की मौत हो गई। दो हजार से ज्यादा लोगों की मौतों का आंकड़ा इससे पहले 16 जून को सामने आया था। 

देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार कम हो रहे हैं। हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों ने हर किसी की चिंता बढ़ा दी। आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में 2024 लोगों की मौत हो गई। दो हजार से ज्यादा लोगों की मौतों का आंकड़ा इससे पहले 16 जून को सामने आया था। उस वक्त एक दिन में 2,329 लोगों की मौत हुई थी और ये आंकड़े तब के थे जब कोरोना वायरस की दूसरी लहर अपने पीक पर थी। 

अचानक मौतों की संख्या में इजाफा मध्य प्रदेश द्वारा मौतों के पुराने मामले एडजस्ट करने के कारण हुआ है। मध्य प्रदेश में मौतों के 1478 मामलों को एडजस्ट किया है। हालांकि मौतों के मामलों को एडजस्ट करने का यह पहला मामला नहीं है। 

महाराष्ट्र और बिहार में भी आए मामले

इससे पहले महाराष्ट्र में 9 जुलाई को पहले हो चुकी मौतों को एडजस्ट किया गया था। हालांकि तब मौतों का आंकड़ा 1,207 तक ही पहुंचा था। वहीं बिहार में भी मौतों का आंकड़ा एडजस्ट करने से ऐसी ही स्थिति बनी थी। 

30 हजार से ज्यादा मामले आए सामने

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 31,443 मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कोरोना से संक्रमित लोगां की संख्या बढ़कर 3,09,07,282 हो गई है। साथ ही 2,024 मौतों के जुड़ने के बाद कुल मौतों की संख्या बढ़कर 4,10,784 तक पहुंच गई है। 

ठीक होने वाले लगातार बढ़ रहे

देश में ठीक होने वाले लोगों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अभी तक कुल 3,00,63,720 लोग कोरोना संक्रमण के बाद ठीक हो चुके हैं। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 4,32,778 है। 

Web Title: Coronavirus 2,024 people died due to infection in the last 24 hours in India

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे