कोरोना वायरस से देश में 543 मौतें, पिछले 24 घंटों में 36 लोगों की गई जान, अबतक 17 हजार से अधिक हुए संक्रमित 

By रामदीप मिश्रा | Published: April 20, 2020 09:13 AM2020-04-20T09:13:23+5:302020-04-20T09:23:37+5:30

कोरोना वायरस के 14 हजार, 175 मामले अभी सक्रीय हैं। इसके अलावा 2546 लोगों ठीक हो चुके हैं, जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। वहीं, 543 लोगों की मौत हो गई है।

Coronavirus: 1553 new cases and 36 deaths reported in last 24 hours, India's total number of positive cases rises to 17265 | कोरोना वायरस से देश में 543 मौतें, पिछले 24 घंटों में 36 लोगों की गई जान, अबतक 17 हजार से अधिक हुए संक्रमित 

कोरोना वायरस से देश में 543 मौतें, पिछले 24 घंटों में 36 लोगों की गई जान, अबतक 17 हजार से अधिक हुए संक्रमित 

Highlightsदेश में इस घातक वायरस से अबतक 543 मौतें हो चुकी हैं और पिछले 24 घंटे में 36 लोगों की मौत हुई है। कोरोना वायरस के कुल संक्रमित मरीज 17 हजार 265 हो गए हैं।

नई दिल्लीः कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। देश में इस घातक वायरस से अबतक 543 मौतें हो चुकी हैं और पिछले 24 घंटे में 36 लोगों की मौत हुई है। वहीं कोरोना वायरस के कुल संक्रमित मरीज 17 हजार 265 हो गए हैं। बीते दिन देश में कोविड-19 से मरने वाले लोगों की संख्या 519 थी, जबकि संक्रमण के मामले 16 हजार, 116 हो गए थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस के 14 हजार, 175 मामले अभी सक्रीय हैं। इसके अलावा 2546 लोगों ठीक हो चुके हैं, जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। स्वस्थ होने वालों में 77 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। वहीं, 543 लोगों की मौत हो गई है और  इनमें एक व्यक्ति विदेश चला गया। साथ ही साथ पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1553 नए मामले सामने आए हैं।  

स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने रविवार को बताया था कि पुडुचेरी के माहे और कर्नाटक के कोदागु जिले में 28 दिनों से संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है। वहीं, 23 राज्यों से 54 जिले ऐसे भी हैं, जिनमें 14 दिन से संक्रमण के एक भी मामले की पुष्टि नहीं हुयी है। 

उन्होंने कहा था कि इस श्रेणी में बिहार का गया, उत्तर प्रदेश का बरेली और हरियाणा के हिसार जिले सहित 10 नये जिले शामिल हुये हैं। दिल्ली सरकार ने त्वरित प्रतिरक्षी (एंटीबॉडी) जांच किट मिलते ही शहर में अत्यधिक संक्रमण की वजह से घोषित कंटेनमेंट जोन (निषिद्ध इलाकों) में लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण की जांच शुरू कर दी। 

उल्लेखनीय है कि कोविड-19 के मामले आने के बाद दिल्ली के 78 स्थानों को निषिद्ध स्थान के रूप में चिह्नित किया गया है। एंटीबॉडी जांच अपेक्षाकृत सस्ती है और इसमें मात्र 20 से 30 मिनट का समय लगता है। 

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोविड-19 महामारी सभी को समान रूप से प्रभावित करती है और किसी को निशाना बनाने से पहले कोई जाति, धर्म, पंथ, रंग, भाषा या सीमा को नहीं देखती। उन्होंने कहा कि ऐसे में हमारी प्रतिक्रिया और आचरण में एकता एवं भाइचारे को प्राथमिकता देनी चाहिए ।’’ उन्होंने कहा कि ऐसे में इस लड़ाई में हम सभी साथ हैं । 

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संकट ने कितना कुछ बदल दिया है। किसी ने जैसा सोचा नहीं होगा, वैसी परिस्थितियां पैदा हो गई हैं। लिंक्डइन पर अपने लेख ‘कोविड-19 के समय में जीवन’ में प्रधानमंत्री ने लिखा कि (अंग्रेजी वर्णमाला के) पांच स्वर अक्षरों ‘ए, ई, आई, ओ और यू’ पर आधारित क्रमशः एडेप्टेबिलिटी (अनुकूलता), इफिशिएंसी (दक्षता), इन्क्लूसिविटी (समावेशिता), अपार्च्युनिटी (अवसर) और यूनिवर्सलिज्म (सार्वभौमिकता) के जरिए नए कारोबार और कार्य संस्कृति को आगे बढ़ाना चाहिए। मैं इन स्वर अक्षरों का ‘न्यू नॉर्मल’ कहता हूं क्योंकि अंग्रेजी भाषा में स्वर अक्षरों की तरह ही ये भी कोविड-19 के बाद की दुनिया के नए कारोबारी मॉडल के अनिवार्य अंग बन जाएंगे।

वहीं, आपको बता दे, चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में कमी आई है, यहां 12 नए मामले सामने आए जिनमें आठ संक्रमित लोग विदेश से लौटे चीनी नागरिक हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि इसके साथ ही चीन में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 82,747 हो गई है, जिनमें से 4,632 लोगों की मौत हो गई है, 1,031 लोगों का अभी उपचार चल रहा है और 77,084 लोगों को उपचार के बाद स्वस्थ हो जाने के कारण अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। 

Web Title: Coronavirus: 1553 new cases and 36 deaths reported in last 24 hours, India's total number of positive cases rises to 17265

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे