Coronavirus: पिछले 24 घंटे में BSF में कोरोना संक्रमण के 11 नए मामले आए सामने, अर्द्धसैनिक बलों में संक्रमितों की संख्या 850 के करीब

By अनुराग आनंद | Published: May 15, 2020 04:07 PM2020-05-15T16:07:49+5:302020-05-15T16:07:49+5:30

केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों में कोरोना वायरस संक्रमण का मामला बढ़ना जारी है।

Coronavirus: 11 new cases of corona infection have been reported in BSF in the last 24 hours, the number of infected in paramilitary forces is close to 850 | Coronavirus: पिछले 24 घंटे में BSF में कोरोना संक्रमण के 11 नए मामले आए सामने, अर्द्धसैनिक बलों में संक्रमितों की संख्या 850 के करीब

सांकेतिक तस्वीर

Highlightsकल से अब तक 13 (त्रिपुरा -10, दिल्ली -03) बीएसएफ कर्मियों को कोरोना संक्रमण से मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है।अर्द्धसैनिक बलों के 17 जवानों को बुधवार शाम को अस्पताल से छुट्टी दी गई थी।

नई दिल्ली:सीमा सुरक्षा बल (BSF) में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 11 नए मामले सामने आए हैं। कल से अब तक 13 (त्रिपुरा -10, दिल्ली -03) बीएसएफ कर्मियों को कोरोना संक्रमण से मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

बता दें कि केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों में कोरोना वायरस का मामला बढ़ना जारी है। बृहस्पतिवार को 25 और कर्मियों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई, जिसके बाद इन बलों में संक्रमितों की कुल संख्या 824 हो गई थी, जो अब 850 के करीब है। बहरहाल, इन अर्द्धसैनिक बलों के 17 जवानों को बुधवार शाम को अस्पताल से छुट्टी दी गई थी।

मीडिया द्वारा संकलित किए गए आंकड़ों के मुताबिक, इन पांच बलों-- सीआरपीएफ, बीएसएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी और एसएसबी -- में कोरोना वायरस का इलाज करा रहे कर्मियों की संख्या 824 थे, जो अब बढ़ गए हैं।

इन केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल या अर्द्धसैनिक बलों के छह कर्मियों की महामारी ने जान ली है। सीआईएसएफ के तीन, बीएसएफ के दो और सीआरपीएफ के एक जवान की कोरोना वायरस से मौत हो गई है। सबसे ज्यादा 12 नए मामले भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) में आएं हैं और बुधवार से बल के इतने ही कर्मी संक्रमण से उबर चुके हैं।

नब्बे हजार कर्मियों वाली आईटीबीपी में 158 कर्मी अब भी संक्रमण का इलाज करा रहे हैं। करीब ढाई लाख कर्मियों वाले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में 10 नए मामले आए और 21 कर्मी ठीक हो गए हैं। पाकिस्तान और बांग्लादेश से लगती सीमा की हिफाजत करने वाले बल में अब भी 292 कर्मी संक्रमण का इलाज करा रहे हैं।

यह संख्या अर्द्ध सैनिक बलों में सबसे ज्यादा है। देश के सबसे बड़े केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की दिल्ली इकाई में तीन नए मामले आए हैं। सवा तीन लाख कर्मियों वाले बल में अब भी 248 कर्मी इलाज करा रहे हैं।

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) में संक्रमण का कोई नया मामला नहीं आया है। सीआईएसएफ में अब भी 106 कर्मी संक्रमण से संक्रमित हैं जबकि एसएसबी में 20 कर्मी संक्रमण का इलाज करा रहे हैं। 
 

Web Title: Coronavirus: 11 new cases of corona infection have been reported in BSF in the last 24 hours, the number of infected in paramilitary forces is close to 850

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे