मध्य प्रदेश में आज 1014 नए केस, 1065 लोगों की मौत, अलर्ट जारी, सरकार सतर्क़

By शिवअनुराग पटैरया | Published: August 13, 2020 07:35 PM2020-08-13T19:35:41+5:302020-08-13T19:35:41+5:30

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार मध्य प्रदेश में आज कोरोना से 17 लोगों की मृत्यु हुई. इनके साथ ही प्रदेश में कोरोना से मृत लोगों की संख्या बढ़कर 1065 हो गई.

Coronavirus 1014 new cases Madhya Pradesh 1065 people killed alert issued government | मध्य प्रदेश में आज 1014 नए केस, 1065 लोगों की मौत, अलर्ट जारी, सरकार सतर्क़

कोरोना से  कुल 236 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. राजधानी में आज कोरोना से मुक्त होकर 106  लोग अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए.

Highlightsप्रदेश में कोरोना से 696 लोग ठीक हुए. इसके साथ ही प्रदेश में अब तक 31835  लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज कोरोना के 110 नए प्रकरण सामने आए. राजधानी में कोरोना पाजिटिव की संंख्या  बढ़कर  8071 हो गई. राजधानी में आज कोरोना से 4 लोगों की मृत्यु हुई.

भोपालः मध्य प्रदेश में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है.आज मध्य प्रदेश में कोरोना के 1014 नए मामले सामने आए. यह प्रदेश में एक दिन में अब तक के सबसे ज़्यादा मामले हैं.  इसके साथी ही मध्य प्रदेश में अब तक कोरोना के 42618  प्रकरण सामने आ चुके हैं.

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार मध्य प्रदेश में आज कोरोना से 17 लोगों की मृत्यु हुई. इनके साथ ही प्रदेश में कोरोना से मृत लोगों की संख्या बढ़कर 1065 हो गई. आज प्रदेश में कोरोना से 696 लोग ठीक हुए. इसके साथ ही प्रदेश में अब तक 31835  लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.

स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज कोरोना के 110 नए प्रकरण सामने आए. इसके साथ ही राजधानी में कोरोना पाजिटिव की संंख्या  बढ़कर  8071 हो गई. राजधानी में आज कोरोना से 4 लोगों की मृत्यु हुई.

राजधानी में अब तक कोरोना से  कुल 236 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. राजधानी में आज कोरोना से मुक्त होकर 106  लोग अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए. इसके साथ ही भोपाल में 6178  लोग कोरोना से ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं.

मेडिकल बुलेटिन के अनुसार इंदौर में आज कोरोना के 188 नए प्रकरण सामने आए. इसके साथ ही इंदौर  में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संंख्या  बढ़कर 9257  हो गई. इंदौर  में आज कोरोना से 3  व्यक्तियों की मृत्यु हुई. इंदौर  में अब तक कोरोना से 340  लोगों की मौत हो चुकी है.

इंदौर में आज 90 लोग कोरोना से ठीक होकर घरों के लिए रवाना हो गए. इस तरह इंदौर तक 5166 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. इस समय प्रदेश में कोरोना के 9718 एक्टिव प्रकरण है. इनमें सबसे ज्यादा 2751 एक्टिव प्रकरण इंदौर में हैं. इसके बाद भोपाल में कोरोना के एक्टिव प्रकरण 1657 हैं. 

Web Title: Coronavirus 1014 new cases Madhya Pradesh 1065 people killed alert issued government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे