कोरोना का बढ़ता ग्राफ: पॉजिटिविटी दर 7.2 से बढ़कर 12.60 फीसदी पर, 90802 नए कोरोना संक्रमित

By एसके गुप्ता | Published: September 7, 2020 07:19 PM2020-09-07T19:19:06+5:302020-09-07T19:19:06+5:30

लगातार दो दिन से नए कोरोना संक्रमित रोगियों का आंकड़ा 90 हजार को पार कर रहा है। चौंकाने वाली बात यह है कि पिछले चौबीस घंटे में कोरोना के 3 लाख टेस्ट कम हुए लेकिन पॉजिटिविटी दर 7.2 फीसदी से बढ़कर 12.60 फीसदी पहुंच गई है।

Corona's rising graph Positiveness rate increased from 7.2 to 12.60 percent 90802 new corona infected | कोरोना का बढ़ता ग्राफ: पॉजिटिविटी दर 7.2 से बढ़कर 12.60 फीसदी पर, 90802 नए कोरोना संक्रमित

1016 मौत पिछले चौबीस घंटे में हुई है। देश का रिकवरी रेट 77.30 फीसदी और मृत्यु दर 1.70 फीसदी बनी हुई है।

Highlightsस्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार सोमवार को 90802 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। 24 घंटे के अंदर 69,564 कोरोना संक्रमितों को रिकवर किया गया है। देश में अब तक कुल 32,50,429 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना के 8,82,542 सक्रिय रोगी उपचाराधीन हैं। सोमवार तक देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4204613 पहुंच गई है।

नई दिल्लीः भारत में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ रोज नई ऊंचाई दर्शा रहा है। तेजी से बढ़ते संक्रमण के बीच अमेरिका के बाद भारत दुनिया का दूसरा सर्वाधिक प्रभावित देश बन गया है।

लगातार दो दिन से नए कोरोना संक्रमित रोगियों का आंकड़ा 90 हजार को पार कर रहा है। चौंकाने वाली बात यह है कि पिछले चौबीस घंटे में कोरोना के 3 लाख टेस्ट कम हुए लेकिन पॉजिटिविटी दर 7.2 फीसदी से बढ़कर 12.60 फीसदी पहुंच गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार सोमवार को 90802 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। आईसीएमआर के अनुसार पिछले 24 घंटे में 720362 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 24 घंटे के अंदर 69,564 कोरोना संक्रमितों को रिकवर किया गया है। देश में अब तक कुल 32,50,429 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं। 

देश में कोरोना के 8,82,542 सक्रिय रोगी उपचाराधीन हैं। सोमवार तक देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4204613 पहुंच गई है। कोरोना से अब तक 71642 मौत हो चुकी हैं। इनमें से 1016 मौत पिछले चौबीस घंटे में हुई है। देश का रिकवरी रेट 77.30 फीसदी और मृत्यु दर 1.70 फीसदी बनी हुई है।

महाराष्ट्र की स्थिति चिंता जनक :

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश के पाचं राज्यों की स्थिति सबसे ज्यादा चिंता जनक बनी हुई है। जिसमें पहले स्थानपर महाराष्ट्र है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 23350 नए संक्रमित सामने आए हैं। यहां 328 लोगों की मौत हुई है और 7826 लोगों कोरोना से रिकवर हुए हैं।

इसके बाद आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु हैं। दिल्ली में पिछले सप्ताह भर से स्थिति फिर चिंता जनक हो गई हैं। यहां तीन दिनों से कोरोना रोगियों की संख्या लगातार बढ़ने लगी है। यहां लगातार 3 हजार व उससे अधिक नए रोगी सामने आ रहे हैं। 

Web Title: Corona's rising graph Positiveness rate increased from 7.2 to 12.60 percent 90802 new corona infected

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे