कोरोना वायरस अपडेट

By भाषा | Published: May 11, 2021 02:24 PM2021-05-11T14:24:26+5:302021-05-11T14:24:26+5:30

Corona virus update | कोरोना वायरस अपडेट

कोरोना वायरस अपडेट

नयी दिल्ली, 11 मई ‘भाषा’ की विभिन्न फाइलों से मंगलवार को कोरोना वायरस से संबंधित जारी खबरें इस प्रकार हैं-

दि13 वायरस लीड मामले

भारत में संक्रमण के 3.29 लाख से अधिक नए मामले सामने आए, 3,876 और लोगों की मौत

नयी दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले 14 दिन बाद गिरकर 3.29 लाख हो गए और इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,29,92,517 हो गए।

वि9 अमेरिका वायरस फाइजर बच्चे

अमेरिका में अब 12 से 15 साल तक के बच्चों को लगेगा ‘फाइजर’ का कोविड-19 रोधी टीका

वाशिंगटन : अमेरिका के नियामकों ने 12 से 15 साल तक की उम्र के बच्चों को ‘फाइजर’ का कोविड-19 रोधी टीका लगाने का फैसला किया है, ताकि स्कूल वापस जाने पर वे सुरक्षित हों और उनकी सामान्य गतिविधियां भी शुरू हो सकें।

दि29 दिल्ली टीका केजरीवाल

टीके का निर्माण बढ़ाने के लिए दूसरी कम्पनियों के साथ उसका ‘फॉर्मूला’ साझा करें: केजरीवाल

नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को केन्द्र से कहा कि देश में टीका निर्माण बढ़ाने के लिए कोविड-19 रोधी टीके का निर्माण कर रही दो कंपनियों का ‘फॉर्मूला’ दूसरी कंपनियों के साथ साझा करें।

दि27 कांग्रेस राहुल वायरस

राहुल ने कोरोना संकट में लोगों से एक दूसरे की मदद का आह्वान किया

नयी दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को लोगों का आह्वान किया कि वे कोरोना महामारी के इस मुश्किल समय में एक दूसरे की मदद करें।

दि26 अदालत वायरस टीकाकरण केन्द्र

दिल्ली में सरकार ‘ड्राइव-इन’ टीकाकरण केन्द्र की मांग वाली याचिका को प्रतिवेदन के तौर पर लें: अदालत

नयी दिल्ली : दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को केन्द्र और दिल्ली सरकार को उस जनहित याचिका को एक प्रतिवेदन के रूप में लेने का निर्देश दिया, जिसमें स्टेडियम सहित खुले इलाकों में ‘ड्राइव-इन’ टीकाकरण केन्द्रों को स्थापित करने की मांग की गई है।

प्रादे20 कर्नाटक ऑक्सीजन एक्सप्रेस

कर्नाटक के लिए पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस बेंगलुरु पहुंची

बेंगलुरु : तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन के साथ कर्नाटक के लिए पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस मंगलवार को बेंगलुरु पहुंच गयी।

वि22 वायरस पाक भारतीय स्वरूप

पाकिस्तान में कोरोना वायरस के भारतीय स्वरूप का नहीं आया है कोई मामला

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में कोरोना वायरस के भारतीय स्वरूप का अब तक कोई मामला नहीं आया है। देश में कोरोना वायरस कार्य बल के एक वरिष्ठ प्रभारी मंत्री ने यह बात कही।

अर्थ9 वायरस बायोकॉन शॉ

बायोकॉन प्रमुख ने कोविड-19 वैक्सीन की कमी पर चिंता जताई

नयी दिल्ली : बायोकॉन की कार्यकारी अध्यक्ष किरण मजूमदार-शॉ ने कोविड-19 की वैक्सीन की कमी पर चिंता जताते हुए उनकी उपलब्धता के बारे में सरकार से पारदर्शिता की मांग की है, ताकि आम लोग धैर्य से काम लें और अपनी बारी की प्रतीक्षा करें।

प्रादे14 मणिपुर वायरस जुर्माना

मणिपुर पुलिस ने कोविड निर्देशों के उल्लंघन के लिए लोगों से एक लाख रुपये जुर्माना वसूला

इंफाल : मणिपुर पुलिस ने कोविड-19 के दिशा-निर्देशों और कर्फ्यू के उल्लंघन के लिए लोगों से एक लाख रुपये से ज्यादा जुर्माना वसूला है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बारे में बताया।

खेल4 खेल वायरस आनंद

कोरोना राहत कोष के लिये नुमाइशी मैच खेलेंगे आनंद और चार अन्य ग्रैंडमास्टर

नयी दिल्ली : पांच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद और चार अन्य ग्रैंडमास्टर कोरोना राहत कोष के लिये धन जुटाने की कवायद में बृहस्पतिवार को दूसरे शतरंज खिलाड़ियों के साथ आनलाइन शतरंज मैच खेलेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Corona virus update

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे