कोरोना वायरस अपडेट

By भाषा | Published: April 13, 2021 03:55 PM2021-04-13T15:55:25+5:302021-04-13T15:55:25+5:30

Corona virus update | कोरोना वायरस अपडेट

कोरोना वायरस अपडेट

नयी दिल्ली, 13 अप्रैल कोरोना वायरस महामारी से संबंधित मंगलवार को पीटीआई-भाषा से जारी देश-दुनिया के मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:-

दि7 वायरस लीड मामले

कोविड-19: भारत में संक्रमण के 1,61,736 नए मामले, 879 लोगों की मौत

नयी दिल्ली, भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,61,736 नए मामले सामने आने के साथ देश में इस महामारी के मामले बढ़कर 1,36,89,453 हो गए। कोविड-19 से पीड़ित लोगों के ठीक होने की दर और गिर गई, अब यह 89.51 प्रतिशत है।

दि36 वायरस राज्य मामले लीड चरम

कोविड-19 के 80 प्रतिशत नये मरीज 10 राज्यों में हैं : स्वास्थ्य मंत्रालय

नयी दिल्ली, देश में एक दिन में सामने आ रहे संक्रमण के नये मामलों में से 80.80 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और दिल्ली समेत 10 राज्यों से हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि पिछले 24 घंटों में कुल 1,61,736 नये मामले आए।

दि28 टीका मंजूरी

सरकार ने आपात इस्तेमाल के लिए अधिकृत विदेश निर्मित टीकों को मंजूरी देने की प्रक्रिया तेज की

नयी दिल्ली, टीकों की उपलब्धता बढ़ाने और देश में टीकाकरण की गति तेज करने के वास्ते केंद्र सरकार ने अन्य देशों में आपात इस्तेमाल के लिए अधिकृत विदेश निर्मित कोविड-19 टीकों को मंजूरी देने की प्रक्रिया तेज कर दी है।

दि31 दिल्ली वायरस केजरीवाल प्लाज्मा

केजरीवाल ने की स्वस्थ हो चुके लोगों से अपील : कोविड-19 रोगियों के लिये प्लाज्मा दान करें

नयी दिल्ली, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 रोगियों के इलाज के लिये बहुत कम प्लाज्मा उपलब्ध है। उन्होंने संक्रमण से उबर चुके लोगों से प्लाज्मा दान करने की अपील की।

दि19 दिल्ली वायरस केजरीवाल

दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 13,500 नए मामले, बोर्ड परीक्षाएं रद्द की जाएं: केजरीवाल

नयी दिल्ली, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 13,500 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द करके ऑनलाइन परीक्षाओं समेत वैकल्पिक तरीके खोजने की अपील की।

दि24 वायरस स्वरूप लासेंट

ब्रिटेन में पाया गया कोरोना वायरस का स्वरूप अधिक गंभीर नहीं, लेकिन अधिक संक्रामक है: लांसेट अध्ययन

नयी दिल्ली, सबसे पहले ब्रिटेन में पाया गया कोरोना वायरस का नया स्वरूप (वेरिएंट) बीमारी के मामले में मूल स्वरूप से अधिक गंभीर नहीं है, लेकिन यह अपेक्षाकृत अधिक संक्रामक है।

दि29 टीका डीबीटी जेननोवा

एचजीसीओ19 : जेननोवा ने मनुष्यों पर क्लिनिकल ट्रायल के लिए नामांकन शुरू किया

नयी दिल्ली, ‘जेननोवा’ ने कोविड-19 के पहले मैसेंजर आरएनए आधारित संभावित टीके एचजीसीओ19 के क्लिनिकल ट्रायल के लिए स्वयंसेवियों का नामांकन शुरू कर दिया है। टीके को विकसित करने के लिए निधि देने वाले बायोटेक्नोलॉजी विभाग (डीबीटी) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

प्रादे49 वायरस लीड अभिनेता निधन

‘कोर्ट’ में यादगार अभिनय करने वाले वीरा साथीदार की कोविड-19 से मृत्यु

नागपुर(महाराष्ट्र), अभिनेता-कार्यकर्ता वीरा साथीदार की कोविड-19 संबंधी समस्याओं के चलते मंगलवार को मृत्यु हो गई। उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म ‘कोर्ट’ में यादगार अभिनय के लिए जाना जाता है।

प्रादे40 छत्तीसगढ़ वायरस शव

कोविड-19 : रायपुर के अस्पताल के मुर्दाघर में बड़ी संख्या में रखे हुए हैं शव

रायपुर, छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी और मृतकों की बढ़ती संख्या के बाद अब डराने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं। राज्य के सबसे बड़े शासकीय अस्पताल डॉक्टर भीमराव आंबेडकर अस्पताल के मुर्दाघर में बड़ी संख्या में शव रखे हुए हैं। वहीं रायपुर शहर में अब श्मशान घाटों की संख्या बढ़ाई जा रही है।

प्रादे25 उत्तराखंड कर्फ्यू

रमज़ान, नवरात्र के कारण देहरादून में अब रात्रि कर्फ्यू साढे़ 10 बजे से

देहरादून, देहरादून में रमज़ान और नवरात्र तथा विवाह समारोहों के मद्देनजर रात के कर्फ्यू का वक्त दस बजे से बढ़ा कर साढ़े दस बजे कर दिया गया है।

प्रादे6 वायरस तेलंगाना मामले

कोरोना वायरस: तेलंगाना में संक्रमण के 3,052 नए मामले, सात लोगों की मौत

हैदराबाद, तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,052 नए मामले सामने आने के बाद अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3.32 लाख के पार हो गई है तथा सात और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,772 हो गई है।

प्रादे7 झारखंड वायरस मामले

झारखंड में कोविड-19 के 2,366 नए मामले, 19 और लोगों की मौत

रांची, झारखंड में मंगलवार को कोविड-19 महामारी के 2,366 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,41,750 हो गयी है जबकि 19 और लोगों की मौत होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,232 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इस बारे में बताया।

प्रादे15 ओडिशा वायरस मामले

ओडिशा में कोविड-19 के 1,784 नए मामले, दो और लोगों की मौत

भुवनेश्वर, ओडिशा में मंगलवार को कोविड-19 के 1,784 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,53,086 हो गयी है। वहीं, संक्रमण से दो और लोगों के दम तोड़ने से राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,930 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इस बारे में बताया।

अर्थ5 आरडीआईएफ स्पुतनिक

भारत में स्पुतनिक वी की हर साल 85 करोड़ खुराक तैयार होंगी: आरडीआईएफ

नयी दिल्ली, रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (आरडीआईएफ) ने कहा कि भारत में हर साल स्पुतनिक वी वैक्सीन की 85 करोड़ से अधिक खुराक तैयार होंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Corona virus update

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे