कोरोना वायरस : बंगाल में दो और लोगों की मौत, 462 नए मामले आए सामने
By भाषा | Updated: March 25, 2021 00:32 IST2021-03-25T00:32:58+5:302021-03-25T00:32:58+5:30

कोरोना वायरस : बंगाल में दो और लोगों की मौत, 462 नए मामले आए सामने
कोलकाता, 24 मार्च पश्चिम बंगाल में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 462 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,81,865 हो गई, जिनमें से दो और संक्रमितों की मौत हो जाने से कुल मृतक संख्या बढ़कर 10,312 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।
विभाग ने बताया कि कम से कम आठ लोग कोविड-19 के नए स्वरूप (स्ट्रेन) से संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से पांच लोग ब्रिटेन और शेष लोग दक्षिण अफ्रीका में सामने आए वायरस के नए स्वरूप से संक्रमित पाए गए हैं।
राज्य में इस समय 3,782 संक्रमित लोग उपचाराधीन हैं और 5,67,771 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।