कोरोना वायरस: बिहार में कोरोना वायरस से दूसरी मौत, पटना एम्स में 35 वर्षीय मरीज ने तोड़ा दम

By निखिल वर्मा | Published: April 17, 2020 02:36 PM2020-04-17T14:36:28+5:302020-04-17T14:55:29+5:30

पटना एम्स के अनुसार मृतक व्यक्ति काफी क्रिटिकल स्थिति में भर्ती हुआ था. वह वैशाली के राघोपुर का रहना वाला था. उसके परिजनों को क्वारंटाइन किया गया है और शव को अभी अस्पताल में ही सुरक्षित रखा गया है.

Corona virus: second death due to corona virus in Bihar, 35-year-old patient dies in Patna AIIMS | कोरोना वायरस: बिहार में कोरोना वायरस से दूसरी मौत, पटना एम्स में 35 वर्षीय मरीज ने तोड़ा दम

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsपटना एम्स में इलाज से पहले युवक ने पहले अलग-अलग अस्पतालों में इलाज करवाया था, उन जगहों को सील किया जा रहा हैप्रशासन ने मृतक के संपर्क में आए सभी लोगों को क्वारंटाइन कर दिया है.

बिहार में कोरोना वायरस के संक्रमण से दूसरी मौत की खबर है। वैशाली जिले के 35 वर्षीय युवक ने इलाज के दौरान पटना एम्स में तोड़ दिया है। मृतक युवक ने पटना एम्स से पहले राजधानी के दो निजी अस्पताल और एक जांच केंद्र में इलाज कराया था। इन तीनों जगहों को सील कर दिया गया है। बिहार में अब तक कोरोना वायरस के 83 मामले सामने आ चुके हैं। मुंगेर में छह माह की बच्ची को भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है।

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के सिवान में सबसे अधिक 29 मामले, मुंगेर में 17, बेगुसराय में आठ, पटना एवं नालंदा में छह-छह, गया में पांच, गोपालगंज एवं नवादा में तीन-तीन तथा बक्सर में दो, सारण, लखीसराय, भागलपुर एवं वैशाली में एक-एक मामला सामने आया है। गौरतलब है कि ओमान से लौटे सिवान निवासी एक मरीज के संपर्क में बीते दिनों आने से अब तक 23 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी हैॉ।

वहीं कतर से लौटे मुंगेर निवासी एक मरीज के संपर्क में बीते दिनों में 64 व्यक्ति आए थे जिनमें से 55 के नमूने जांच के लिए आरएमआरआई में भेजे गये थे, जिसमें से 11 में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी। कतर से लौटे व्यक्ति की 21 मार्च को पटना के एम्स में मौत हो गयी थी। बिहार में अब तक 8,834 नमूनों की जांच की जा चुकी है और संक्रमित हुए 37 मरीज उपचार के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं। 

भारत में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोत्तरी

भारत में कोरोना वायरस के केसों में बढ़ोत्तरी हो रही है। शुक्रवार (17 अप्रैल) को देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 13387 हो गई है जबकि कोविड-19 से संक्रमित 437 लोगों ने दम तोड़ दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में 11201 लोग संक्रमित हैं, 1748 लोगों का उपचार हो चुका है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है जबकि एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है

कोरोना वायरस संक्रमण के इन मामलों में 72 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस से 1007 नए मामले सामने आए हैं जबकि 23 और लोगों का निधन हुआ है।

Web Title: Corona virus: second death due to corona virus in Bihar, 35-year-old patient dies in Patna AIIMS

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे