पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण से 30 लोगों की मौत

By भाषा | Updated: May 11, 2021 15:41 IST2021-05-11T15:41:49+5:302021-05-11T15:41:49+5:30

Corona virus infection kills 30 in Puducherry | पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण से 30 लोगों की मौत

पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण से 30 लोगों की मौत

पुडुचेरी, 11 मई पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 30 लोगों की मौत हो गयी, जो प्रदेश में एक दिन में मौत का सर्वाधिक आंकड़ा है । इसके साथ ही प्रदेश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 1,000 के आंकड़े को पार कर गयी है । स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 2049 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 75,024 हो गयी है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने बताया कि मरने वालों में 14 साल की एक लड़की भी शामिल है ।

उन्होंने बताया कि मरने वालों की उम्र 14 से 85 साल के बीच है । निदेशक ने बताया कि मरने वाले अधिकतर लोग मधुमेह या अन्य बीमारियों से पीड़ित थे ।

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में 30 और लोगों की मौत के साथ ही इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 1018 पर पहुंच गयी है ।

स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में 14,829 मामले उपचाराधीन हैं । उन्होंने बताया कि प्रदेश में 59,177 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं ।

केंद्र शासित क्षेत्र में एक मार्च से अब तक 45 साल से अधिक उम्र के 1,23,971 लोगों को टीके की खुराक दी जा चुकी है ।

इस बीच प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिये दो हफ्ते का लॉकडाउन लगाया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Corona virus infection kills 30 in Puducherry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे