बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण से 162 लोगों की मौत, 19,091 नये मामले
By भाषा | Updated: May 20, 2021 22:01 IST2021-05-20T22:01:20+5:302021-05-20T22:01:20+5:30

बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण से 162 लोगों की मौत, 19,091 नये मामले
कोलकाता, 20 मई पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण से बृहस्पतिवार को 162 और लोगों की मौत हो गयी जिसके बाद प्रदेश में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 13,895 हो गयी है । स्वास्थ्य विभाग ने बुलेटिन जारी कर इसकी जानकारी दी ।
बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में संक्रमण के 19,091 नये मामले सामने आये हैं जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 12,09,958 हो गयी है।
इसमें कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 18,910 लोग संक्रमण मुक्त हुये हैं और संक्रमण मुक्त होने की दर 87.98 प्रतिशत पर पहुंच गयी है ।
इसके अनुसार प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की संख्या 1,31,510 है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।