कोविड-19ः नागपुर में दो नए मामले, कुल केस 100, 15 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं, एक की मौत
By भाषा | Updated: April 24, 2020 16:19 IST2020-04-24T16:19:45+5:302020-04-24T16:19:45+5:30
देश में लगभग साढ़े 5 लाख टेस्ट हो चुका है लेकिन सबसे अच्छी बात ये है कि टेस्टिंग बढ़ाने के बावजूद भी हमारे पॉजिटिव केस की संख्या 3-4% से ज्यादा नहीं बढ़ी है। मैं आपको बताना चाहता हूं कि आप सबके प्रयासों से हम अपने देश को तीसरे स्टेज पर जाने से बचा पाए हैं: डॉ.हर्षवर्धन

नागपुर में संक्रमण से अब तक एक मरीज की मौत हुई है। (file photo)
नागपुरःनागपुर में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के दो नए मामले सामने आने के बाद शहर में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 100 पर पहुंच गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
जिला सूचना कार्यालय के अनुसार दोनों मरीज पहले से पृथक-वास में थे लेकिन उनकी जांच रिपोर्ट शुक्रवार को आयी। वे पूर्व में संक्रमित हुए व्यक्तियों के संपर्क में आए थे। इसके साथ ही नागपुर में कोविड-19 के मामलों की संख्या 98 से बढ़कर 100 हो गई। अब तक 15 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। एक अधिकारी ने बताया कि शहर के कुल संक्रमित मरीजों में से 50 लोग उस कोविड-19 से संक्रमित व्यक्ति के करीबी हैं जिसकी इस महीने की शुरुआत में मौत हो गई थी। नागपुर में संक्रमण से अब तक एक मरीज की मौत हुई है।
महाराष्ट्र में कोविड-19 रोगी होने के संदेह में एक व्यक्ति से मारपीट, हुई मौत
महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कल्याण शहर में कोविड-19 रोगी होने के संदेह में 34 वर्षीय एक व्यक्ति पर कुछ लोगों ने कथित तौर पर हमला कर दिया जिससे वह गटर में गिर गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना बुधवार सुबह हुई थी जब लॉकडाउन के बीच गणेश गुप्ता कुछ जरूरी सामान खरीदने के लिए अपने घर से बाहर निकला था।
उन्होंने बताया कि कुछ पुलिसकर्मियों को सड़क पर गश्त करते देख उसने दूसरा रास्ता पकड़ लिया, जहां चलते समय उसके खांसने के बाद कुछ लोगों ने उस पर हमला कर दिया। अधिकारी ने कहा कि लोगों ने कोविड-19 के मरीज होने के संदेह उसपर हमला कर दिया, जिससे वह एक गटर में गिर गया और उसकी मौत हो गई। खड़कपाड़ा पुलिस थाने के प्रभारी ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और दुर्घटनावश हुई मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है।