Lockdown extension: छुट्टी लेकर घर गए थे जवान, सीआरपीएफ कर्मी नए अंदाज में कर रहे हैं ‘घर से काम’, कोविड-19 से पीड़ित लोगों की सहायता में जुटे

By भाषा | Published: April 17, 2020 01:54 PM2020-04-17T13:54:28+5:302020-04-17T13:54:28+5:30

देश के सबसे बड़े अर्द्धसैनिक बल केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल नए जोश के साथ काम में जुट गए हैं। वह छुट्टी में घर गए थे, लेकिन वह गांव में रह कर सेवा कर रहे हैं।

Corona virus India Lockdown Jawans home taking leave CRPF personnel doing new work helping people suffering Kovid-19 | Lockdown extension: छुट्टी लेकर घर गए थे जवान, सीआरपीएफ कर्मी नए अंदाज में कर रहे हैं ‘घर से काम’, कोविड-19 से पीड़ित लोगों की सहायता में जुटे

राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को देखते हुए तीन मई तक बल ने कई जवानों की छुट्टियां बढ़ा दीं और सभी आवाजाही स्थगित कर दी। (file photo)

Highlightsबल के महानिदेशक ए पी माहेश्वरी ने सवा तीन लाख कर्मियों को भेजे संदेश में जवानों के इस तरह के प्रयास की सराहना की।गृह नगर में सामुदायिक सहायता कार्य कर रहे हैं, तो कुछ अपनी सीमित बचत और संसाधनों का इस्तेमाल लोगों की मदद करने में कर रहे हैं।

नई दिल्लीः देश के सबसे बड़े अर्द्धसैनिक बल केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने ‘घर से काम’ करने को नया आयाम दिया है।

विस्तारित छुट्टी पर चल रहे उसके कई जवान लॉकडाउन के दौरान अपने गृह नगर में सामुदायिक सहायता कार्य कर रहे हैं, तो कुछ अपनी सीमित बचत और संसाधनों का इस्तेमाल लोगों की मदद करने में कर रहे हैं। बल के महानिदेशक ए पी माहेश्वरी ने सवा तीन लाख कर्मियों को भेजे संदेश में जवानों के इस तरह के प्रयास की सराहना की।

राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को देखते हुए तीन मई तक बल ने कई जवानों की छुट्टियां बढ़ा दीं और सभी आवाजाही स्थगित कर दी। माहेश्वरी ने संदेश में कहा, ‘‘हम कठिन समय का सामना कर रहे हैं। फिर भी आप अपनी दिक्कतों की परवाह किए बगैर अपने आसपास के लोगों का सहयोग कर रहे हैं। यही सीआरपीएफ का सार तत्व है।’’

डीजी ने कहा, ‘‘आपमें से कई अपने कार्यस्थल से दूर रहने के लिए बाध्य हैं, फिर भी अपने गृह नगर में आप सुनिश्चित कर रहे हैं कि लोग भूखे नहीं रहें और किसी जरूरतमंद को कष्ट नहीं हो। आप प्रशंसा के पात्र हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वास्तव में आपने ‘घर से काम करने’ को नया अर्थ दिया है, जिसपर कोविड-19 की श्रृंखला तोड़ने के लिए प्रयासरत सरकार ने जोर दिया है।’’

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कांस्टेबल मानव कलिता बच्चों को योग की कक्षाएं करा रहे हैं और असम के बारपेटा जिले में स्थित अपने गांव में जरूरतमंद लोगों को भोजन के पैकेट बांट रहे हैं, जो ‘घर से काम करने’ का बेहतर उदाहरण है। इसी तरह असम के मोरीगांव जिले में सीआरपीएफ के सहायक उपनिरीक्षक पद्मेश्वर दास ने अपनी बचत के दस हजार रुपये से गरीबों में चावल, दाल, सब्जियां जैसी सामग्रियों का वितरण किया। 

Web Title: Corona virus India Lockdown Jawans home taking leave CRPF personnel doing new work helping people suffering Kovid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे