जेलों में बंद सैंकड़ों कैदी मास्क बनाकर कोरोना वायरस निपटने में हाथ बंटा रहे हैं, 1 लाख मास्क का लक्ष्य

By भाषा | Updated: April 25, 2020 17:31 IST2020-04-25T17:31:47+5:302020-04-25T17:31:47+5:30

जेल में बंद कैदी कोरोना से लड़ने में देश की मदद कर रहे हैं। वह मास्क बनाकर सेवा कर रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में अब तक इस महामारी से 6 लोगों की मौत हो चुकी है।

Corona virus India Hundreds prisoners jails helping deal making masks target of 1 lakh masks | जेलों में बंद सैंकड़ों कैदी मास्क बनाकर कोरोना वायरस निपटने में हाथ बंटा रहे हैं, 1 लाख मास्क का लक्ष्य

इस महीने के अंत तक एक लाख मास्क बनाने का लक्ष्य रखा है। (file photo)

Highlightsचार लोगों की मौत कश्मीर घाटी में जबकि एक-एक रोगी की मौत उधमपुर और बारामूला जिलों में हुई है। जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते अबतक छह लोगों की मौत हो चुकी है।

जम्मूः जम्मू-कश्मीर की जेलों में बंद सैंकड़ों कैदी बड़ी संख्या में मास्क बनाकर कोरोना वायरस निपटने में हाथ बंटा रहे हैं। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिाकरियों ने कहा कि जेल विभाग के प्रस्ताव को उपराज्यपाल जीसी मुर्मू के प्रशासन की अनुमति मिलने के बाद कैदियों ने पिछले महीने उच्च गुणवत्ता वाले मास्क बनाने शुरू किये थे। जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते अबतक छह लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से चार लोगों की मौत कश्मीर घाटी में जबकि एक-एक रोगी की मौत उधमपुर और बारामूला जिलों में हुई है।

इसके आलवा 450 लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ''कश्मीर और जम्मू दोनों क्षेत्रों की जेलों में संबंधित जेल अधीक्षक की निगरानी और मार्गदर्शन में मास्क बनाने का काम जोर-शोर से चल रहा है। हमने इस महीने के अंत तक एक लाख मास्क बनाने का लक्ष्य रखा है।''

उन्होंने कहा कि कैदियों को जब बाजार में मास्क की कमी का पता चला तो उन्होंने आगे बढ़कर अपनी सेवाएं देने का प्रस्ताव रखा, जिसपर जेल महानिदेशक वी के सिंह सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। अधिकारी ने कहा, ''जेल महानिदेशक मामले को प्रशासन के पास ले गए। काम शुरू करने से पहले ड्रग कंट्रोलर विभाग के विशेषज्ञों से भी सलाह ली गई। शुरू में कपड़े की कमी के बावजूद कैदियों ने प्रतिदिन 1,000 से अधिक मास्क बनाए।'' 

Web Title: Corona virus India Hundreds prisoners jails helping deal making masks target of 1 lakh masks

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे