क्वारंटाइन के बाद केरल से लापता हुए IAS अधिकारी, सरकार करेगी कार्रवाई, उत्तर प्रदेश के कानपुर में ट्रेस हुआ लोकेशन

By निखिल वर्मा | Published: March 27, 2020 12:14 PM2020-03-27T12:14:34+5:302020-03-27T12:15:06+5:30

भारत में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य केरल ही है. यहां 129 भारतीय समेत आठ विदेशी नागरिकों कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है. केंद्र औ राज्य सरकारें इसके प्रसार को रोकने के लिए हरसंंभव कदम उठा रही है. इसके चलते देशव्यापी लॉकडाउन भी लागू हुआ है. इसके बावजूद कुछ लोग सजगता नहीं दिखा रहे हैं.

corona virus in kerela ias officer kollam sub collector jumps quarantine in kerala heads for kanpur | क्वारंटाइन के बाद केरल से लापता हुए IAS अधिकारी, सरकार करेगी कार्रवाई, उत्तर प्रदेश के कानपुर में ट्रेस हुआ लोकेशन

लोकमत फाइल फोटो

Highlights स्वास्थ्य मंत्रालयों के आंकड़ों के अनुसार सबसे ज्यादा केस केरल (137) और महाराष्ट्र (130) में सामने आए हैं.भारत में कोविड-19 का पहला केस केरल राज्य में ही सामने आया था, जब चीन के वुहान से लौटे मेडिकल छात्र को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया.

केरल के कोल्लम जिले डिप्टी क्लेक्टर अनुपम मिश्रा लापता हो गए हैं। इस महीने के शुरुआत में आईएएस अधिकारी अनुपम मिश्रा यूनाइटेड किंगडम से लौटे थे जिसके बाद वह कोल्लम में  क्वारंटाइन पर थे। इसके बाद वह कानपुर निकल गए। उनके फोन का आखिरी लोकेशन उत्तर प्रदेश के कानुपर में मिला है। केरल सरकार के वरिष्ठ प्रवक्ता ने बताया कि युवा आईएएस अधिकारी ने गंभीर चूक किया है। इसकी जानकारी उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय को दे दी गई है।

बताया जा रहा है कि अनुपम मिश्रा 21 मार्च को कानपुर के लिए निकले थे। भारत में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन है और अब यहां 724 केस सामने आ चुके हैं। देश में कोरोना वायरस के चलते 17 लोगों की मौत भी हुई है। केरल में अब तक 137 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिले हैं।

हिन्दुस्तान टाइम्स में छपी रिपोर्ट के अनुसार, कोल्लम प्रशासन ने अनुपम मिश्रा के गायब होते ही उनके चालक, निजी सुरक्षा गार्ड और सचिव को क्वारंटाइन में डाल दिया है। अनुपम मिश्रा की गुमशुदगी ने केरल सरकार को भी हैरत में डाल दिया है। केरल सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा है कि एक कप्तान इस तरह से जहाज नहीं छोड़ सकता। अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जाएगी।

कोल्लम के जिला कलेक्टर अब्दुल नासिर ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे को सरकार के ध्यान में लाया है। उन्होंने कहा कि अनुपम मिश्रा ने उन्हें यात्रा के बारे में सूचित नहीं किया था। उनकी अनुपस्थिति की बात तब सामने आई जब दो दिन बाद स्वास्थ्य अधिकारी उनके घर आए। घर पर उन्हें नहीं पाया गया। उनके फोन कॉल को ट्रेस करने पर पता चला कि लोकेशन कानपुर हैं।

Web Title: corona virus in kerela ias officer kollam sub collector jumps quarantine in kerala heads for kanpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे