कोरोना वायरस का असर: रेलवे ने मरीजों, छात्रों और दिव्यांगों को छोड़ अन्य श्रेणियों में रियायती टिकटें स्थगित

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 20, 2020 07:06 PM2020-03-20T19:06:45+5:302020-03-20T19:06:45+5:30

रेल मंत्रालय ने आदेश में कहा, ‘‘ मरीज, छात्र और दिव्यांग श्रेणी को छोड़कर सभी श्रेणियों में आरक्षित और अनारक्षित टिकटों पर मिलने वाली रियायत 20 मार्च की मध्यरात्रि से अगले आदेश तक स्थगित रहेगी।’’

corona virus Impact Railways postponed tickets categories except for patients students differently abled | कोरोना वायरस का असर: रेलवे ने मरीजों, छात्रों और दिव्यांगों को छोड़ अन्य श्रेणियों में रियायती टिकटें स्थगित

रेलवे ने बताया कि 53 श्रेणियों में छूट मिलती है लेकिन अब 15 श्रेणियों में छूट का लाभ लिया जा सकेगा। 

Highlightsरेलवे ने कहा कि इस फैसले का उद्देश्य सबसे असुरक्षित वरिष्ठ नागरिकों को गैर जरूरी यात्रा करने से रोकना है।एअर इंडिया कोरोना वायरस महामारी के चलते अपने कर्मचारियों के वेतन में पांच प्रतिशत तक की कटौती कर सकती है।

नई दिल्लीः भारतीय रेलवे ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए गैर जरूरी यात्राओं को हतोत्साहित करने के लिए 20 मार्च की आधी रात से मरीज,छात्र और दिव्यांग श्रेणी को छोड़कर सभी श्रेणियों की रियायती टिकटों को स्थगित करने का फैसला किया।

रेलवे ने कहा कि इस फैसले का उद्देश्य सबसे असुरक्षित वरिष्ठ नागरिकों को गैर जरूरी यात्रा करने से रोकना है। रेल मंत्रालय ने आदेश में कहा, ‘‘ मरीज, छात्र और दिव्यांग श्रेणी को छोड़कर सभी श्रेणियों में आरक्षित और अनारक्षित टिकटों पर मिलने वाली रियायत 20 मार्च की मध्यरात्रि से अगले आदेश तक स्थगित रहेगी।’’ रेलवे ने बताया कि 53 श्रेणियों में छूट मिलती है लेकिन अब 15 श्रेणियों में छूट का लाभ लिया जा सकेगा। 

कोरोना वायरस : एअर इंडिया की वेतन में 5% कटौती करने की संभावना

संकट से जूझ रही सरकारी विमानन कंपनी एअर इंडिया कोरोना वायरस महामारी के चलते अपने कर्मचारियों के वेतन में पांच प्रतिशत तक की कटौती कर सकती है। कंपनी अपनी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें पहले ही रद्द कर चुकी है। सूत्रों ने बताया कि वेतन में कटौती सभी श्रेणी के कर्मचारियों की होगी।

सरकार घाटे में डूबी एअर इंडिया के निजीकरण की प्रक्रिया में है। कंपनी ने कार्यकारी पायलटों और अन्य के मनोरंजन भत्ते को खत्म करने के अलावा चालक दल के सदस्यों को उड़ान भरने के लिए अलग से मिलने वाले भत्ते को पहले ही कम किया है।

सूत्रों ने से कहा, ‘‘ कोरोना वायरस संकट के वजह से कंपनी भारी वित्तीय दबाव महसूस कर रही है। क्योंकि कंपनी की अमेरिका, कनाडा और अन्य कुछ विदेशी बाजारों की सारी उड़ानें रद्द हो चुकी हैं। इसलिए वह कर्मचारियों के वेतन में पांच प्रतिशत तक की कटौती करने पर विचार कर रही है।’’

इस घटनाक्रम से जुड़े एक अन्य सूत्र ने कहा कि लागत कम करने के लिए कंपनी ने 100 से ज्यादा पायलटों के उड़ान भरने पर रोक लगाने का निर्णय किया है। इन पायलटों को संविदा पर फिर से नौकरी पर रखा गया था। हालांकि कंपनी के प्रवक्ता की ओर से इस घटनाक्रम की पुष्टि नहीं हुई है। 

Web Title: corona virus Impact Railways postponed tickets categories except for patients students differently abled

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे