बिहार में कोरोना वायरस के मामले 700 पार, अब तक हुई छह लोगों की मौत

By भाषा | Published: May 11, 2020 05:24 PM2020-05-11T17:24:19+5:302020-05-11T17:24:19+5:30

देश में कोरोना वायरस के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर सोमवार को 2206 हो गई और संक्रमितों की संख्या 67,152 पर पहुंच गई।

Corona virus cases cross 700 in Bihar, six people dead so far | बिहार में कोरोना वायरस के मामले 700 पार, अब तक हुई छह लोगों की मौत

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsजमुई को छोड़कर बिहार के सभी 37 जिले कोविड-19 से प्रभावित हैं।बिहार के बक्सर में 56, रोहतास में 59 और पटना में 61 मामले सामने आए हैं

बिहार में सोमवार को 11 और लोगों में कोविड-19 की पुष्टि होने के बाद कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 700 के पार चले गए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के नये मामलों में से पांच खगड़िया, चार बेगुसराय और दो बांका जिले के हैं।

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने ट्वीट किया, “बिहार में कोविड-19 के 11 और मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 707 हो गए हैं। हम उनके संपर्क में आए अन्य लोगों का पता लगा रहे हैं।” कुमार ने बताया कि सभी नये मरीज पुरुष और 17 से 52 उम्र की आयु वर्ग के हैं। कोविड-19 के 707 मरीजों में से, 343 अब भी संक्रमित हैं जबकि 358 स्वस्थ हुए हैं। अब तक कोविड-19 से छह लोगों की मौत हुई है। पटना, रोहतास, मुंगेर, वैशाली, पूर्वी चंपारण और सीतामढ़ी जिले से एक-एक व्यक्ति की इस बीमारी से मौत हुई है।

मुंगेर जिले से सबसे ज्यादा 115 मामले सामने आए हैं। इसके बाद पटना से 61, रोहतास से 59, बक्सर से 56, नालंदा से 50, सीवान से 33, कैमूर से 32 और बेगुसराय से 31 मामले हैं। अधिकारियों ने बताया कि पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर और दरभंगा के सात स्वास्थ्य केंद्रों में 36,053 नमूनों की जांच की गई है। 

कोविड-19 से मृतकों की संख्या 2,206, संक्रमितों की संख्या 67,152 पहुंची

कोरोना वायरस महामारी से देश में सोमवार तक मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 2,206 तक पहुंच गया है जबकि संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 67,152 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 97 लोगों की मौत हो गई जबकि रिकॉर्ड स्तर पर एक दिन में संक्रमण के 4,213 मामले सामने आए हैं।

मंत्रालय ने बताया कि कोविड-19 संक्रमित 44,029 लोगों का उपचार हो रहा है जबकि 20,916 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है। मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘ अब तक 31.15 फीसदी लोग स्वस्थ हो चुके हैं।’’ रविवार सुबह से 97 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से महाराष्ट्र के 53, गुजरात के 21, पश्चिम बंगाल के 14 और तमिलनाडु के तीन लोग हैं।

वहीं आंध्र प्रदेश, बिहार, हरियाणा, कर्नाटक और राजस्थान के एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में सबसे ज्यादा संक्रमण के 22,171 मामले महाराष्ट्र से हैं। वहीं गुजरात में 8,194, तमिलनाडु में 7,204, दिल्ली में 6,923, राजस्थान में 3,814, मध्य प्रदेश में 3,614 और उत्तर प्रदेश में 3,467 लोग संक्रमित हैं। 

Web Title: Corona virus cases cross 700 in Bihar, six people dead so far

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे