CoronaVirus: चीन से आए लोगों में से 5 में कोरोना के लक्षण, सभी को सैन्य अस्पताल में भेजा गया

By भाषा | Published: February 4, 2020 10:41 AM2020-02-04T10:41:07+5:302020-02-04T12:35:04+5:30

चीन से फैले घातक कोरोना वायरस से पीड़ित 39 वर्षीय एक व्यक्ति की हांगकांग में मौत हो गई। यहां इस वायरस से संक्रमित किसी व्यक्ति की मौत का यह पहला मामला है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की।

Corona Virus: 5 out of 5 people from China with corona symptoms, all sent to military hospital | CoronaVirus: चीन से आए लोगों में से 5 में कोरोना के लक्षण, सभी को सैन्य अस्पताल में भेजा गया

भारत में कोरोना का असर

Highlightsराजधानी के छावला इलाके में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के केंद्र में कुल 406 लोगों को रखा गया है। आईटीबीपी कैंप में रखे गए  406 लोगों की कोरोना वायरस के लिए की गई जांच निगेटिव आई है।

चीन के वुहान शहर से दिल्ली लाकर छावला आईटीबीपी कैंप में रखे गए  406 लोगों की कोरोना वायरस के लिए की गई जांच निगेटिव आई है। वहीं, समाचार एजेंसी पीटीआई ने डॉक्टरों के हवाले बताया है कि मानेसर कैंप में चीन से आए लोगों को भी रखा गया है जिनमें से 5 लोगों को सर्दी और खांसी के लक्षण दिखे हैं। ऐसे में उन 5 लोगों को दिल्ली के सैन्य अस्पताल में भेज दिया गया है। 

इन सभी लोगों को यहां आईटीबीपी के एक केंद्र में रखा गया है। यह बात सोमवार को बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कही। आईटीबीपी के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘नियमित रूप से मेडिकल जांच की जा रही है और संभावित कोरोना वायरस के लिए इन सभी की अभी तक की गई जांच निगेटिव आई है।’’

प्रवक्ता ने बताया, ‘‘जरूरत पड़ने पर यहां चार पृथक् बिस्तर तैयार रखे गए हैं और एम्स तथा सफदरजंग के चिकित्सक यहां नियमित रूप से दौरा कर रहे हैं ताकि बल की मेडिकल टीम का सहयोग कर सकें।’’ एअर इंडिया के अलग अलग विमानों से चीन के वुहान से लाए जाने के बाद राष्ट्रीय राजधानी के छावला इलाके में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के केंद्र में कुल 406 लोगों को रखा गया है। 

बता दें कि चीन से फैले घातक कोरोना वायरस से पीड़ित 39 वर्षीय एक व्यक्ति की हांगकांग में मौत हो गई। यहां इस वायरस से संक्रमित किसी व्यक्ति की मौत का यह पहला मामला है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की। चीन के बाहर इस वायरस से किसी की जान जाने का यह दूसरा मामला है। इससे पहले फिलिपीन में एक व्यक्ति की मौत इसके कारण हुई थी।

अस्पताल के एक प्रवक्ता ने बताया कि मृतक हांगकांग का रहने वाला था, जो 23 जनवरी को हाई स्पीड रेल लिंक के जरिये चीन के वुहान शहर से लौटा था। इस संक्रमण से सर्वाधिक लोगों की मौत हुबेई प्रांत में हुई है। हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान में दिसम्बर में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलना शुरू हुआ था और अब संक्रमण 20 से अधिक देशों में फैल चुका है। इस घातक कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या 425 हो गई और इसके 20,438 मामलों की पुष्टि हुई है।

Web Title: Corona Virus: 5 out of 5 people from China with corona symptoms, all sent to military hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे