कोरोना वायरस: उत्तर प्रदेश में 33 और संक्रमितों की मौत

By भाषा | Published: November 24, 2020 09:53 PM2020-11-24T21:53:17+5:302020-11-24T21:53:17+5:30

Corona virus: 33 more infected dead in Uttar Pradesh | कोरोना वायरस: उत्तर प्रदेश में 33 और संक्रमितों की मौत

कोरोना वायरस: उत्तर प्रदेश में 33 और संक्रमितों की मौत

लखनऊ, 24 नवंबर उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 33 और कोविड-19 रोगियों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 7,615 हो गई और संक्रमण के 2,274 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,31,050 हो गयी ।

राज्य सरकार द्वारा मंगलवार को जारी एक बुलेटिन के मुताबिक 33 और रोगियों की मौत हुई, जिनमें लखनऊ, कानपुर और मेरठ में पांच-पांच, गौतमबुद्ध नगर में तीन, इटावा, फरुखाबाद और बागपत में दो-दो रोगियों की मौत हुई है।

पिछले 24 घंटे में सामने आए संक्रमण के नये मामलों में से लखनऊ में 282, गाजियाबाद में 245, मेरठ में 169, गौतमबुद्ध नगर में 152 और वाराणसी में 106 नये मामले सामने आये हैं ।

इससे पहले अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में 23,928 मामले उपचाराधीन हैं।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक कुल 4,99,507 लोग कोविड-19 संक्रमण के बाद ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में संक्रमणमुक्त होने की दर 94.06 प्रतिशत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Corona virus: 33 more infected dead in Uttar Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे