जयपुर के सरकारी अस्पताल से कोरोना टीके की 32 वायल चोरी

By भाषा | Updated: April 14, 2021 21:17 IST2021-04-14T21:17:25+5:302021-04-14T21:17:25+5:30

Corona vaccine's 32 violations stolen from a government hospital in Jaipur | जयपुर के सरकारी अस्पताल से कोरोना टीके की 32 वायल चोरी

जयपुर के सरकारी अस्पताल से कोरोना टीके की 32 वायल चोरी

जयपुर, 14 अप्रैल राजस्थान में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच जयपुर के सरकारी कांवटिया अस्पताल से कोरोना टीके की 32 वायल कथित रूप से चोरी होने का मामला सामने आया है।

भारत बायोटेक की कोवैक्सिन स्त्री नगर के सरकारी कांवटियां अस्पताल में गायब हो गई।

इस संबंध में अस्पताल प्रशासन ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मंगलवार को सूचित किया जिसके बाद इस बारे में बुधवार को शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में मामला दर्ज किया गया।

जयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा नरोत्तम शर्मा ने बताया, ‘‘मुझे कल रात को टीके की खुराक चोरी होने के बारे में सूचित किया गया था। यह आश्चर्यजनक था। इस संबंध में एक मामला दर्ज कराया गया है।’’

उन्होंने बताया कि कोरोना टीके के वायल सोमवार रात को कथित रूप ये चोरी हो गये थे। अस्पताल के अधीक्षक डा एल हर्षवर्धन ने इस संबंध में बुधवार को मुकदमा दर्ज कराया है।

शर्मा ने बताया कि इस मामले में जांच के आदेश दे दिये गये हैं।

थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि कांवटिया अस्पताल के अधीक्षक डा हर्षवर्धन की ओर से अस्पताल के कोल्ड स्टोरेज डिपो से कोरोना की 32 वायल चोरी का मामला दर्ज कराया गया है। एक वायल में 10 खुराक होती है और 32 वायल में कुल 320 खुराक थी।

उन्होंने बताया कि दर्ज शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 380 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

वहीं भाजपा ने इस मामले को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है। पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने ट्वीट कर कहा कि राजस्थान में वैक्सीन चोरी होना राज्य सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की पोल खोलता है और यह सरकार की बड़ी लापरवाही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Corona vaccine's 32 violations stolen from a government hospital in Jaipur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे