भारत में कोरोना वैक्सीन ‘स्पूतनिक वी’ होगा तैयार, रूस के आग्रह पर तीसरे चरण के परीक्षण के लिए मोदी सरकार कर रही है विचार

By भाषा | Published: September 8, 2020 09:38 PM2020-09-08T21:38:55+5:302020-09-08T21:38:55+5:30

डॉ. वी के पॉल ने कहा कि भारतीय वैज्ञानिकों ने ‘स्पूतनिक वी’ से संबंधित डेटा को देखा है जो अब सबके सामने है और इसमें तीसरे चरण के परीक्षण की आवश्यकता होगी।

Corona vaccine 'Sputnik V' to be ready in India, government is considering for a third phase test on Russia's request | भारत में कोरोना वैक्सीन ‘स्पूतनिक वी’ होगा तैयार, रूस के आग्रह पर तीसरे चरण के परीक्षण के लिए मोदी सरकार कर रही है विचार

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsवी के पॉल ने यहां संवाददाताओं से कहा कि भारत सरकार की नियामक प्रणाली के अनुरूप इस तरह के तीसरे चरण के परीक्षण संबंधी मुद्दे को देखा जा रहा है।वी के पॉल ने कहा कि रूस सरकार ने भारतीय कंपनियों द्वारा ‘स्पूतनिक वी’ का विनिर्माण और भारत में तीसरे चरण का परीक्षण करने के लिए सरकार से संपर्क किया गया है।वी के पॉल ने कहा कि भारत, रूस और दुनिया के लिए यह ‘‘फायदे ही फायदे’’ की बात है।

नयी दिल्ली: रूस के कोविड-19 टीके ‘स्पूतनिक वी’ के तीसरे चरण के परीक्षण और भारतीय कंपनियों द्वारा इसका विनिर्माण किए जाने संबंधी मॉस्को के आग्रह पर ‘‘महत्वपूर्ण विमर्श’’ हो रहा है और जल्द ही इसके विशिष्ट परिणाम आने की उम्मीद है।

नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वी के पॉल ने मंगलवार को कहा कि ‘‘इस देश के बहुत ही विशिष्ट मित्र से मिली भागीदारी की इस पेशकश को सरकार अत्यंत महत्व देती है।’’ पॉल कोविड-19 टीका संबंधी राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह के प्रमुख भी हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय वैज्ञानिकों ने ‘स्पूतनिक वी’ से संबंधित डेटा को देखा है जो अब सबके सामने है और इसमें तीसरे चरण के परीक्षण की आवश्यकता होगी।

China registers 9 more COVID-19 cases within 24 hours | english.lokmat.com

पॉल ने यहां संवाददाताओं से कहा कि भारत सरकार की नियामक प्रणाली के अनुरूप इस तरह के तीसरे चरण के परीक्षण संबंधी मुद्दे को देखा जा रहा है। पॉल ने कहा कि रूस सरकार ने भारतीय कंपनियों द्वारा ‘स्पूतनिक वी’ का विनिर्माण और भारत में तीसरे चरण का परीक्षण करने पर विचार के लिए उचित माध्यमों से भारत सरकार से संपर्क किया है।

बिहार में कोरोना से अब तक 18 डॉक्टरों सहित 388 से अधिक लोगों की मौत, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 71794

उन्होंने कहा, ‘‘दोनों मोर्चों पर महत्वपूर्ण विमर्श हो रहा है।’’ पॉल ने कहा कि कई भारतीय कंपनियां प्रस्ताव का अध्ययन कर रही हैं। कई कंपनियां सामने आई हैं और कई अपनी रूसी समकक्षों से चर्चा कर रही हैं। उन्होंने कहा कि भारत, रूस और दुनिया के लिए यह ‘‘फायदे ही फायदे’’ की बात है।

पिंपरी चिंचवडकरांसाठी दिलासा, कोरोनासंदर्भात समोर आला मोठा अहवाल corona in pune 278 patient reports are negative in pimpri chinchwad | Coronavirus-latest-news - News18 Lokmat, Today's Latest ...

पॉल ने कहा कि जहां तक भारत में टीके के विकास की बात है तो देश में विकसित तीन टीके परीक्षण के विभिन्न चरणों में हैं। इनमें से दो टीकों का पहले चरण का मानव परीक्षण पूरा हो चुका है और ये परीक्षण के दूसरे चरण में प्रवेश कर गए हैं। एक अन्य टीके के भी दूसरे और तीसरे चरण के मानव परीक्षण की प्रक्रिया शुरू हो गई है।  

Web Title: Corona vaccine 'Sputnik V' to be ready in India, government is considering for a third phase test on Russia's request

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे