Corona Updates: देश में कोरोना के मामले 79 लाख के हुए पार, पिछले 24 घंटों में 45149 लोग हुए संक्रमित 

By रामदीप मिश्रा | Published: October 26, 2020 09:31 AM2020-10-26T09:31:29+5:302020-10-26T09:31:29+5:30

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 25 अक्टूबर तक कुल 10,34,62,778 नमूनों की जांच की गई, इनमें से 9,39,309 नमूनों की जांच शनिवार को की गई।

Corona Updates: With 45149 infections, India's total cases surge to 79,09,960 | Corona Updates: देश में कोरोना के मामले 79 लाख के हुए पार, पिछले 24 घंटों में 45149 लोग हुए संक्रमित 

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsभारत में कोरोना के मरीज 79 लाख से पार हो गए हैं। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 45,149 नए मामले सामने आए।

नई दिल्लीः कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, लेकिन राहत की बात यह है कि सक्रिय मरीजों की संख्या तेजी से कम हो रही है। इस घातक वायरस की वजह से पूरी दुनिया प्रभावित है। इस बीच भारत में कोरोना के मरीज 79 लाख से पार हो गए हैं। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 45,149 नए मामले सामने आए। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 480 मरीजों की मौत हुई है। अबतक 79,09,960 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमे से 6,53,717 सक्रिय मामले हैं और 71,37,229 लाख ठीक हो गए हैं, जिन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। वहीं, 1,19,014 मरीजों की मौत हो चुकी है।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 25 अक्टूबर तक कुल 10,34,62,778 नमूनों की जांच की गई, इनमें से 9,39,309 नमूनों की जांच शनिवार को की गई। भारत उन कुछ देशों में है जहां रोजाना बड़ी संख्या में जांच की जा रही है। देश में प्रयोगशालाओं के बेहतर नेटवर्क और इस तरह की अन्य सुविधाओं से इसमें पर्याप्त सहायता मिली है।

पिछले एक सप्ताह से लगातार एक हजार से कम लोगों की मौत हो रही है। यह आंकड़ा दो अक्टूबर से 1,100 से कम है। दस राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों- महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, आंध्र प्रदेश, असम, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में ठीक हुए मामलों में से 75 प्रतिशत मामले दर्ज किये गये है। 

Web Title: Corona Updates: With 45149 infections, India's total cases surge to 79,09,960

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे