Corona Update India: भारत में पिछले 24 घंटे में 63,509 नए केस, अब तक 9 करोड़ से अधिक लोगों का हुआ टेस्ट

By विनीत कुमार | Published: October 14, 2020 09:34 AM2020-10-14T09:34:29+5:302020-10-14T09:38:16+5:30

Corona Update India: भारत में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 63, 509 नए मामले सामने आए हैं जबकि 730 लोगों की मौत हुई है। देश में अब तक 1 लाख 10 हजार से अधिक लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है।

Corona Update India spike of 63,509 new covid-19 case and 730 deaths in 24 hrs | Corona Update India: भारत में पिछले 24 घंटे में 63,509 नए केस, अब तक 9 करोड़ से अधिक लोगों का हुआ टेस्ट

भारत में कोरोना संक्रमण के मामले 72 लाख के पार (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 72 लाख के पार पहुंचे, 24 घंटे में 63 हजार नए मामलेये लगातार तीसरा दिन है जब भारत में कोरोना संक्रमण के 70 हजार से कम नए मामले सामने आए

भारत में कोरोना संक्रमण के मामले 72 लाख के पार हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में 63, 509 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 730 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में अब कुल संक्रमितों की संख्या 72,39,390 हो चुकी है जबकि 1,10,586 लोगों की मौत इस महामारी से हुई है। देश में अभी एक्टिव केस 8,26,876 हैं जबकि 63 लाख से अधिक लोग बीमारी से ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में देश में 74,632 मरीज ठीक हुए हैं।

ये लगातार तीसरा दिन है जब भारत में कोरोना संक्रमण के 70 हजार से कम नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले मंगलवार को सुबह जारी हुए अपडेट में 55,342 नए मामले आए थे जो पिछले करीब दो महीने में सबसे कम थे। 

वहीं, ICMR के मुताबिक, 13 अक्टूबर तक कोरोना वायरस के कुल 9 करोड़ से अधिक सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। इसमें 11,45,015 सैंपल की टेस्टिंग कल की गई।


देश में सबसे ज्यादा कोरोना से प्रभावित महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 8,522 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर राज्य में 15,43,837 हो गई। वहीं, 187 और मरीजों की मौत भी हुई, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 40,514 हो गई। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 2,05,415 है।

वहीं, केरल में 8,764 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल मरीजों का आंकड़ा तीन लाख के पार चला गया। राज्य में अब तक 1,046 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। राज्य में अभी कोविड-19 के 95,407 मरीज उपचाराधीन हैं।

कर्नाटक में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 8,191 नए मामले सामने आए औऱ 87 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,26,106 पहुंच गई जबकि मृतकों की संख्या 10,123 हो गई।

बात दिल्ली की करें तो यहां कोरोना से  5,854 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है। दिल्ली में 3,036 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश की राजधानी में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 3.14 लाख से अधिक हो गई है।

कोरोना से पिछले 24 घंटे में जान गंवाने वाले 730 नए लोगों में महाराष्ट्र से 187, कर्नाटक से 87, पश्चिम बंगाल से 62, तमिलनाडु से 57, दिल्ली से 45, आंध्र प्रदेश से 35 और पंजाब से 34 मरीज हैं।

Web Title: Corona Update India spike of 63,509 new covid-19 case and 730 deaths in 24 hrs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे