Corona Update: भारत में कोविड-19 के मामलों में बड़ा उछाल, देश में 129 दिन बाद सामने आए 1000 से अधिक नए केस

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 19, 2023 11:41 AM2023-03-19T11:41:46+5:302023-03-19T11:48:56+5:30

Corona Update: भारत में एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में ही देश में 1000 से अधिक केस सामने आए हैं। ऐसा 129 दिनों के बाद हुआ है।

Corona Update: Big jump in Covid-19 cases in India, more than 1000 new cases in 24 HRS after 129 days | Corona Update: भारत में कोविड-19 के मामलों में बड़ा उछाल, देश में 129 दिन बाद सामने आए 1000 से अधिक नए केस

भारत में कोरोना के 1000 से अधिक केस (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के कुल 1,071 नए मामले दर्ज किए गए हैं।दो मौत भी कोरोना से पिछले 24 घंटे में भारत में हुई है, मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,30,802 हो गई है।भारत में कोविड से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 5,915 हुई।

नई दिल्ली: भारत में 129 दिन बाद एक दिन में कोविड-19 के 1,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 5,915 हो गई। है केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 24 घंटे के भीतर संक्रमण के कुल 1,071 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि तीन और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,30,802 हो गई।

देश में कोरोना वायरस से राजस्थान और महाराष्ट्र में एक-एक मरीज की मौत हुई। वहीं, केरल में कोविड-19 से मौत के आंकड़ों का पुनर्मिलान करते हुए एक मामला जोड़ा गया है। आंकड़ों के मुताबिक, भारत में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,46,95,420 हो गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.8 प्रतिशत दर्ज की गई है।

मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,41,58,703 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई है। वेबसाइट के मुताबिक, देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.65 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं।

Web Title: Corona Update: Big jump in Covid-19 cases in India, more than 1000 new cases in 24 HRS after 129 days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे