Coronavirus Update: देश में कोरोना के पिछले 24 घंटों में 34 हजार, 884 मामले आए सामने, 671 मरीजों की मौत 

By रामदीप मिश्रा | Published: July 18, 2020 09:39 AM2020-07-18T09:39:33+5:302020-07-18T09:50:01+5:30

भारत ने कोविड-19 रोगियों की अलग-अलग श्रेणी के लिए देखभाल के मानक प्रोटोकॉल का अनुपालन किया है। प्रभावी क्लीनिकल प्रबंधन नीतियों का सकारात्मक परिणाम भी मिला है। एन95 मास्क और निजी सुरक्षा उपकरण की भी कोई कमी नहीं है।

Corona Update: 34884 new cases and 671 deaths reported in India in the last 24 hours. | Coronavirus Update: देश में कोरोना के पिछले 24 घंटों में 34 हजार, 884 मामले आए सामने, 671 मरीजों की मौत 

देश मे लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मरीज। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 34 हजार, 884 मामले सामने आए हैं।देश में इस समय कोरोना के 3 लाख, 58 हजार, 692 सक्रिय मामले हैं।

नई दिल्लीः कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। हर रोज रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 34 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। वहीं, 671 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से दी गई है। भारत में कोविड-19 के मौजूदा 3.42 लाख मरीजों में से 1.94 फीसदी लोग ही आईसीयू में हैं और 0.35 प्रतिशत लोग वेंटिलेटर पर हैं। 2.81 फीसदी लोगों को ऑक्सीजन दिया जा रहा है जबकि ठीक होने की दर 63.33 फीसदी तक पहुंच गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 34 हजार, 884 मामले सामने आए हैं, जिसके चलते कुल पॉजिटिव मामले की संख्या 10 लाख, 38 हजार, 716 पहुंच गई है। इनमें से 3 लाख, 58 हजार, 692 सक्रिय मामले हैं और 6 लाख, 53 हजार, 751 ठीक हो गए हैं। इसके अलावा कुल मौतों का आंकड़ा 26 हजार, 273 पहुंच गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि दुनिया की दूसरी सर्वाधिक आबादी वाले देश भारत में प्रति दस लाख में 727.4 मामले हैं जो कुछ यूरोपीय देशों की तुलना में चार से आठ गुना कम हैं। इसके साथ ही देश में महामारी से मृत्यु दर प्रति दस लाख में 18.6 है जो दुनिया में सबसे कम दर में से एक है। 

देश में एन95 मास्क की कोई कमी नहीं

मंत्रालय ने कहा कि सभी राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों के समन्वित प्रयास, घर-घर सर्वेक्षण, संपर्क का पता लगाने, निरूद्ध जोन की निगरानी, लगातार जांच और समय पर उपचार के कारण ऐसा संभव हो सका है। भारत ने कोविड-19 रोगियों की अलग-अलग श्रेणी के लिए देखभाल के मानक प्रोटोकॉल का अनुपालन किया है। प्रभावी क्लीनिकल प्रबंधन नीतियों का सकारात्मक परिणाम भी मिला है। एन95 मास्क और निजी सुरक्षा उपकरण की भी कोई कमी नहीं है। केंद्र ने राज्य, केंद्र शासित प्रदेशों और केंद्रीय संस्थानों को 235.58 लाख एन95 मास्क और 124.26 लाख पीपीई किट उपलब्ध कराई हैं।

Web Title: Corona Update: 34884 new cases and 671 deaths reported in India in the last 24 hours.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे