बीजेपी उम्मीदवार कोरोना थॉमस अपने नाम के कारण चर्चा में, जानिए पार्टी ने कहां से और किस चुनाव में बनाया है उन्हें उम्मीदवार

By विनीत कुमार | Published: November 21, 2020 02:52 PM2020-11-21T14:52:48+5:302020-11-21T14:56:13+5:30

कोरोना महामारी से पूरी दुनिया इस समय परेशान है। इस बीच बीजेपी ने केरल में होने वाले नगर निकाय के चुनाव में एक ऐसी महिला को उम्मीदवार बनाया है, जिनकी चर्चा उनके नाम के कारण हो रही है।

Corona Thomas BJP candidate in Kerala local body polls from Mathilil ward in Kollam Corporation | बीजेपी उम्मीदवार कोरोना थॉमस अपने नाम के कारण चर्चा में, जानिए पार्टी ने कहां से और किस चुनाव में बनाया है उन्हें उम्मीदवार

कोरोना थॉमस को केरल में नगर निकाय चुनाव में बीजेपी ने बनाया है उम्मीदवार (फाइल फोटो)

Highlightsकोल्लम के माथिलिल वार्ड से बीजेपी ने बनाया है कोरोना थॉमस को उम्मीदवारकेरल में अगले महीने होना है नगर निकाय चुनाव, कोरोना थॉमस को उम्मीद- नाम का भी मिलेगा फायदा

कोरोना महामारी के प्रकोप से पूरी दुनिया इस समय परेशान है। पिछले करीब 8 महीने से भारत में कोरोना कहर जारी है। ऐसे में आपको कोई कोरोना के लिए वोट करने के लिए कहे तो आप क्या करेंगे। कोरोना को लेकर भले ही जैसी भी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही हो, इसी बीच बीजेपी की एक नेता अपने नाम के कारण चर्चा में आ गई हैं। इनका नाम कोरोना थॉमस है और बीजेपी ने इन्हें केरल के नगर निकाय के चुनाव में कोल्लम के माथिलिल वार्ड से उम्मीदवार बनाया है। केरल में अगले महीने ये चुनाव होने हैं।

चुनाव प्रचार में मिल रही है चर्चा

कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच कोरेना थॉमस अपना चुनाव प्रचार शुरू कर चुकी हैं और लोगों के घर भी जा रही हैं। इस दौरान जब वे मास्क लगाए अपना नाम बताते हुए वोट मांगती हैं तो कई बार उन्हें बहुत असहज परिस्थिति का सामना करना पड़ता है। हालांकि साथ ही उनकी चर्चा भी होने लगी है। लोग उन्हें पहचानने लगे हैं और उन्हें लेकर खूब बातें भी हो रही है।

न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार कोरोना थॉमस ने बताया, 'मेरे नाम के कारण, हर कोई मुझे पहचानने लगा है और कैंपेन के दौरान याद भी रखता है। जहां भी मैं जाती हूं, लोग मेरा नाम बड़ी हैरानी के साथ लेते हैं। मुझे उम्मीद है कि इस नाम के कारण ही सही मेरे वोटर मुझे याद रखेंगे और चुनाव के दिन मेरे लिए वोट करेंगे।'

पिता ने कुछ अलग सोच कर रखा था कोरोना नाम

कोरोना थॉमस बताती हैं कि उनका नाम उनके पिता ने रखा था। पिता थॉमस फ्रांसिस ने उनका और उनके दो भाईयों का नाम बेहद अलग रखने का सोचा था, लेकिन उन्हें ये नहीं अंदाजा था कि दुनिया को कभी इस नाम किसी महामारी से इस कदर परेशान होना पड़ेगा।

कोरोना थॉमस जब हाल में गर्भवती थीं, तो वे भी कोविड-19 पॉजिटिव हो गई थीं। उनके अनुसार वैसे सबकुछ ठीक रहा। वे महामारी से उबरने में कामयाब रही और साथ ही एक स्वस्थ्य बच्चे को भी जन्म दे सकीं। कोरोना को उम्मीद है कि उनके नाम की वजह से भी चुनाव में उनको फायदा होगा।

Web Title: Corona Thomas BJP candidate in Kerala local body polls from Mathilil ward in Kollam Corporation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे