बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कोरोना जांच सुविधा शुरू
By भाषा | Updated: December 22, 2020 19:37 IST2020-12-22T19:37:32+5:302020-12-22T19:37:32+5:30

बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कोरोना जांच सुविधा शुरू
बेंगलुरू, 22 दिसंबर बेंगलुरू के केम्पेगौड़ा हवाई अड्डे पर कोविड-19 जांच सुविधा शुरू की गयी है जो चौबीस घंटे चालू रहेगी।
बेंगलूर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (बीआईएएल) ने यहां एक बयान में यह जानकारी दी।
कंपनी ने कहा कि यह सुविधा टर्मिनल के आगमन क्षेत्र के पास स्थित है और आरटी-पीसीआर जांच केंद्र का संचालन एवं प्रबंधन बेंगलुरू स्थित ऑरिगा रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है।
बयान के अनुसार नमूना लेने के लिए एक काउंटर टर्मिनल के अंदर बनाया गया है जबकि अत्याधुनिक प्रयोगशाला हवाई अड्डा टर्मिनल के बाहर होगी।
अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के ऐसे यात्री इस सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं जो यात्रा शुरू करने के पहले अपनी जांच नहीं करा सके।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।