बंगाल में कोरोना के रिकार्ड 9,819 नए मामले सामने आए

By भाषा | Published: April 20, 2021 09:54 PM2021-04-20T21:54:26+5:302021-04-20T21:54:26+5:30

Corona records 9,819 new cases in Bengal | बंगाल में कोरोना के रिकार्ड 9,819 नए मामले सामने आए

बंगाल में कोरोना के रिकार्ड 9,819 नए मामले सामने आए

कोलकाता, 20 अप्रैल पश्चिम बंगाल में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 9,819 नए मामले सामने आए जो अब तक किसी एक दिन की सर्वाधिक संख्या है। इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 6,78,172 पर पहुंच गयी।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी। इसमें कहा गया है कि 13 अप्रैल के बाद से एक दिन में नए संक्रमण की संख्या दोगुनी से भी ज्यादा हो गयी है।

बुलेटिन के अनुसार कम से कम 46 और मरीजों की मौत हो गयी और इसके साथ ही मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 10,652 तक पहुंच गयी।

इस बीच राज्य में 4,805 और मरीज स्वस्थ हो गए। अभी राज्य में स्वस्थ होने की दर 89.82 प्रतिशत है।

बुलेटिन के अनुसार राज्य में अभी 58,386 मरीजों का इलाज चल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Corona records 9,819 new cases in Bengal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे