केरल में कोरोना ने बढ़ाई चिंता, एक दिन में 30203 नए केस, तीन माह से पीक पर, 115 की मौत, मलाप्पुरम जिले में स्थिति खराब

By सतीश कुमार सिंह | Published: August 31, 2021 08:16 PM2021-08-31T20:16:13+5:302021-08-31T20:17:29+5:30

COVID 19 Updates: केरल के मलाप्पुरम जिले में कोविड-19 के सर्वाधिक 3,576 नये मरीज सामने आए।

Corona raises Kerala 30203 new cases in one day peak for three months 115 deaths COVID 19 Updates  | केरल में कोरोना ने बढ़ाई चिंता, एक दिन में 30203 नए केस, तीन माह से पीक पर, 115 की मौत, मलाप्पुरम जिले में स्थिति खराब

केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 20,687 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए।

Highlightsइडुक्की में कोरोना वायरस संक्रमण के 906 नये मामले सामने आए हैं।कोविड-19 जांच होने के साथ संक्रमण की दर बढ़कर 18.86 प्रतिशत हो गयी है।राज्य में अब तक 3,15,52,681 नमूनों की कोविड-19 जांच हो चुकी है।

COVID 19 Updates:केरल में मंगलवार को कोविड-19 के 30,203 नये मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर प्रदेश में 40,57,233 हो गयी जबकि 115 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 20,788 पर पहुंच गयी।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। केरल में बीते 24 घंटे के दौरान 1,60,152 नमूनों की कोविड-19 जांच होने के साथ संक्रमण की दर बढ़कर 18.86 प्रतिशत हो गयी है। राज्य में अब तक 3,15,52,681 नमूनों की कोविड-19 जांच हो चुकी है।

केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 20,687 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 38,17,004 हो गयी। राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,18,892 हो गयी है। विज्ञप्ति के मुताबिक मलाप्पुरम जिले में कोविड-19 के सर्वाधिक 3,576 नये मरीज सामने आए।

इसके बाद एर्णाकुलम में 3,548, कोल्लम में 3,188, कोझीकोड में 3,066, त्रिशूर में 2,806, पलक्कड़ में 2,672, तिरुवनंतपुरम में 1,980, कोट्टायम में 1,938, कन्नूर में 1,927, अलाप्पुझा में 1,833, पठानमथिट्टा में 1,251, वायनाड में 1,044 और इडुक्की में कोरोना वायरस संक्रमण के 906 नये मामले सामने आए हैं। केरल के विभिन्न जिलों में इस समय 5,45,393 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिसमें से 31,707 लोग अस्पतालों में हैं।

Web Title: Corona raises Kerala 30203 new cases in one day peak for three months 115 deaths COVID 19 Updates 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे