कोरोना पाॅजीटिवः राजस्थान में आंकड़ा 96452, जयपुर, जोधपुर और कोटा के बाद बीकानेर में केस 5 हजार के पार

By धीरेंद्र जैन | Published: September 10, 2020 08:31 PM2020-09-10T20:31:51+5:302020-09-10T20:31:51+5:30

अजमेर में 25-25, धौलपुर में 22, गंगानगर में 19, हनुमानगढ़ में 18, चित्तौड़गढ़ में 16, चूरू में 15, बारां में 14, उदयपुर और जालौर में 13-13, भरतपुर में 12, सिरोही और बांसवाड़ा में 11-11, प्रतापगढ़ और डूंगरपुर में 10-10, बूंदी में 9, सवाई माधोपुर और बाड़मेर में 8-8, टोंक में 6, दौसा में 4, राजसमंद में 3 और झुंझुनू में 2  नये कोरोना संक्रमित मिले हैं।

Corona positive figure 96452 ​​in Rajasthan after Jaipur, Jodhpur and Kota in Bikaner case exceeded 5000 | कोरोना पाॅजीटिवः राजस्थान में आंकड़ा 96452, जयपुर, जोधपुर और कोटा के बाद बीकानेर में केस 5 हजार के पार

संक्रमितों में से कुल 79460 लोग इस महामारी को मात देकर पुनः स्वस्थ हो चुके हैं।

Highlightsआंकड़ों के अनुसार प्रदेश में मिले 716 नये कोरोना पाॅजीटिव के साथ आंकड़ा बढ़कर 96452 हो गया है। 7 लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1185 हो गई है। बुधवार को भी रिकाॅर्ड 1610 नये कोरोना मरीज मिले थे। कुल 25 लाख 42 हजार से अधिक सैंपलों की जांच की जा चुकी है और इनकी रिपोर्ट के आधार पर अब तक कुल 96452 लोग कोरोना पॉजीटिव मिले हैं।

जयपुरः राजस्थान में 1500 से अधिक नये कोरोना पाॅजीटिव मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। वहीं आज चिकित्सा विभाग द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में मिले 716 नये कोरोना पाॅजीटिव के साथ आंकड़ा बढ़कर 96452 हो गया है। आज सामने आए मामलों में सर्वाधिक 129 मामले जयपुर में सामने आए।

वहीं, जोधपुर में 111, कोटा में 47, झालावाड़ में 36, अलवर में 34, नागौर में 32, भीलवाड़ा में 27, बीकानेर में 26, पाली और अजमेर में 25-25, धौलपुर में 22, गंगानगर में 19, हनुमानगढ़ में 18, चित्तौड़गढ़ में 16, चूरू में 15, बारां में 14, उदयपुर और जालौर में 13-13, भरतपुर में 12, सिरोही और बांसवाड़ा में 11-11, प्रतापगढ़ और डूंगरपुर में 10-10, बूंदी में 9, सवाई माधोपुर और बाड़मेर में 8-8, टोंक में 6, दौसा में 4, राजसमंद में 3 और झुंझुनू में 2  नये कोरोना संक्रमित मिले हैं।

वहीं, 7 लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1185 हो गई है। बुधवार को भी रिकाॅर्ड 1610 नये कोरोना मरीज मिले थे। उल्लेखनीय है कि राजस्थान में कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक कुल 25 लाख 42 हजार से अधिक सैंपलों की जांच की जा चुकी है और इनकी रिपोर्ट के आधार पर अब तक कुल 96452 लोग कोरोना पॉजीटिव मिले हैं।

वहीं, इन संक्रमितों में से कुल 79460 लोग इस महामारी को मात देकर पुनः स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 1185 मरीजों की कोरोना के चलते मौत भी हो चुकी है। ऐसे में अब राजस्थान में कुल 15807 मरीज ऐसे शेष रहे हैं, जिनका उपचार जारी है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 14040 (इनमें 47 ईरान से आए) मामले मुख्यमंत्री के गृहनगर जोधपुर में हैं।

जयपुर में 13803, अलवर में 8655, कोटा में 6937, बीकानेर में 5040, अजमेर में 4942, पाली में 4447, भरतपुर में 3863, सीकर में 2907, नागौर में 2686, उदयपुर में 2642, धौलपुर में 2476, भीलवाड़ा में 2457, बाड़मेर में 2434, झालावाड़ में 2045, सिरोही में 1453, जालौर में 1434, राजसमंद में 1366, डूंगरपुर में 1220, चित्तौड़गढ़ में 1172, चूरू में 1172 और झुंझुनूं में 1163, कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं।

वहीं, बारां में 932, बूंदी में 867, श्रीगंगानगर में 819, बांसवाड़ा में 790, टोंक में 790, करौली में 666, दौसा में 665, सवाई माधोपुर में 649, प्रतापगढ़ में 567, जैसलमेर में 524 (इनमें 14 ईरान से आए), और हनुमानगढ़ में 508 कोरोना मरीज अब तक मिल चुके हैं। वहीं, बीएसएफ के 85 जवानों के साथ ही अन्य राज्यांे से राजस्थान आए 189 लोग भी कोरोना पॉजिटिव मिल चुकेे हैं। राजस्थान में कोरोना से अब तक 1185 मरीजों की जान जा चुकी है।

इनमें जयपुर में सर्वाधिक 293 मरीजों की मौत हुई। जबकि जोधपुर में 114, बीकानेर में 86, कोटा में 85, अजमेर में 81, भरतपुर में 73, पाली में 47, नागौर में 44, उदयपुर में 32, अलवर में 30, सीकर में 22, बाड़मेर में 22, धौलपुर में 21, सवाई माधोपुर में 16, राजसमंद में 16, भीलवाड़ा में 15, सिरोही में 14, जालौर में 13, टोंक में 13, बारां में 12, डूंगरपुर में 12, चित्तौड़गढ़ में 10, दौसा में 8, श्रीगंगानगर में 8, करौली में 7, प्रतापगढ़ में 7, चूरू में 6, झुंझुनूं में 6, बांसवाड़ा में 6, झालावाड़ में 6, जैसलमेर में 5, बूंदी में 4-4 और हनुमानगढ़ में 2 की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे राज्यों के 39 मरीजों की भी मौत हुई है।

Web Title: Corona positive figure 96452 ​​in Rajasthan after Jaipur, Jodhpur and Kota in Bikaner case exceeded 5000

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे