कोरोना लॉकडाउन के बीच यात्री ट्रेनें शुरू, 82 हजार यात्रियों से रेलवे को हुई 16 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई

By विनीत कुमार | Published: May 12, 2020 11:47 AM2020-05-12T11:47:46+5:302020-05-12T11:47:46+5:30

यात्री ट्रेनों के लिए बुकिंग सोमवार शाम शुरू हुई। मिली जानकारी के अनुसार कुल 45,533 पीएनआर जेनरेट हुए और 82,317 यात्रियों को रिजर्वेशन दिया गया है। इससे रेलवे को कुल 16,15,63,821 रुपयों की कमाई हुई है।

Corona lockdown indian Railways earned Rs 16 crore from 82 thousand passengers | कोरोना लॉकडाउन के बीच यात्री ट्रेनें शुरू, 82 हजार यात्रियों से रेलवे को हुई 16 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई

रेलवे को 16 करोड़ रुपये की कमाई (फाइल फोटो)

Highlightsकोरोना लॉकडाउन के बीच आज से यात्री ट्रेनों का परिचालन शुरूसोमवार शाम से शुरू हुई टिकटों की बुकिंग, 45553 टिकट बुक, 16,15,63,821 रुपयों की कमाई

कोरोना वायरस संकट के कारण देश में पिछले एक महीने से ज्यादा समय तक बंद रहने के बाद एक बार फिर यात्री ट्रेनों का परिचालन शुरू हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार टिकटों की बुकिंग सोमवार शाम से शुरू हुई और रेलवे को 16 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई हो चुकी है। दरअसल, भारतीय रेलवे ने शुरुआत में केवल दिल्ली से 15 रूटों पर ट्रेन चलाने का फैसला किया है। अप और डाउन के लिहाज से इन ट्रेनों की संख्या 30 है। इनके सभी कोच एसी हैं।

लोकमत संवाददात संतोष ठाकुर को मिली जानकारी के अनुसार कुल 45553 टिकट बुक हुए हैं और इससे रेलवे को 16 करोड़ से अधिक की कमाई हुई है। वहीं, यात्रियों की कुल संख्या 82317 है।  

बता दें कि रेलवे ने कहा है कि यात्रियों को कड़े नियमों का पालन करते हुए सफर करना होगा औऱ राजधानी ट्रेनों के बराबर किराया देना होगा। रेल मंत्रालय के अनुसार टिकट केवल आईआरसीटीसी की अधिृतक वेबसाइट और मोबाइल एप्प के जरिए बुक हो सकेंगे। टिकट अभी काउंटर या आईआरसीटीसी के एजेंटों के जरिए बुक नहीं हो पाएंगे। 

इस रूट पर चलाई जा रही हैं ट्रेनें

ये विशेष ट्रेनें नई दिल्ली से डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरु अनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी के लिए चलाई जाएंगी।  

इस यात्रा के लिए यात्रियों को कम से कम डेढ़ घंटे पहले रेलवे स्टेशन पहुंचना होगा। रेलवे पहले की तरह चादर, तौलिया, सामान्य भोजन, पेय आदि मुहैया नहीं कराएगा। ऐसे में यात्रियों अपने साथ पानी, भोजन और चादर आदि साथ लेकर आना होगा। यात्रियों को सिर्फ डिब्बाबंद भोजन और हैंड सैनेटाइजर दिया जाएगा। सभी यात्रियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा। 

साथ ही ट्रेनों में अग्रिम आरक्षण अधिकतम 7 दिन के लिए होगा। आरएसी और वेटिंग टिकट जारी नहीं होगी, टीटीई को किसी की टिकट बनाने की भी अनुमति नहीं होगी। साथ ही केवल उन्हीं लोगों को ट्रेन में चढ़ने की अनुमति होगी, जिनमें वायरस से संक्रमण के लक्षण नजर नहीं आएंगे। सभी यात्रियों को आरोग्य सेतु एप्प डाउनलोड करने की भी सलाह दी गई है।

भारतीय रेल ने टिकटें रद्द कराने का भी विकल्प दिया है। इस संबंध में उसका कहना है कि यात्री ट्रेन के प्रस्थान से 24 घंटे पहले तक टिकट रद्द करा सकते हैं, लेकिन टिकट रद्द होने पर कुल किराए का 50 प्रतिशत शुल्क के रूप में काट लिया जाएगा।

Web Title: Corona lockdown indian Railways earned Rs 16 crore from 82 thousand passengers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे