Corona India Update: बीते 24 घंटे में मामले 17 हजार के पार-मरीजों की संख्या में भी हो रही है बढ़ोतरी, 21 लोगों की हुई मौत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 27, 2022 10:48 AM2022-06-27T10:48:35+5:302022-06-27T11:08:12+5:30

Corona Cases Latest Update: आपको बता दें कि कोरोना के देश में पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। वहीं इस साल 25 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार भी हो गए थे।

Corona India Update: In the last 24 hours, the number of patients is increasing beyond 17 thousand, 21 people died | Corona India Update: बीते 24 घंटे में मामले 17 हजार के पार-मरीजों की संख्या में भी हो रही है बढ़ोतरी, 21 लोगों की हुई मौत

Corona India Update: बीते 24 घंटे में मामले 17 हजार के पार-मरीजों की संख्या में भी हो रही है बढ़ोतरी, 21 लोगों की हुई मौत

Highlightsएक दिन में भारत में कोविड-19 के 17,073 नए मामले सामने आए है।यही नहीं पिछले 24 घंटे में मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी भी देखने को मिली है। पिछले 24 घंटे में केरल में कोरोना के कारण सबसे ज्यादा मौतें हुई है।

Corona Cases Latest Update: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 17,073 नए मामले सामने आए है। इससे देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,34,07,046 हो गई है। जबकि दैनिक संक्रमण दर पांच प्रतिशत को पार कर गई, जो बीते चार महीने में सबसे अधिक है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण से 21 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,25,020 हो गई है। वहीं, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 92,576 से बढ़कर 94,420 पर पहुंच गई है, जो कुल मामलों का 0.22 प्रतिशत है। 

पिछले 24 घंटे में मरीजों की संख्या में हुई है बढ़ोतरी

आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,844 की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.57 प्रतिशत है। अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में दैनिक संक्रमण दर 5.62 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 3.39 फीसदी है। दैनिक संक्रमण दर 139 दिन के अंतराल के बाद पांच प्रतिशत को पार कर गई है। 

अब तक इतने लोग हुए है संक्रमण मुक्त

आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी तक कुल 4,27,87,606 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है। वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 197.11 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। 

गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। 

इस साल जनवरी में अब तक के सबसे अधिक मामले थे

संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर 2020 को एक करोड़ से अधिक हो गए थे। देश में पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे। 

कोरोना के कारण इन राज्यो में हुई है मौत

आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में जिन 21 संक्रमितों की मौत हुई है, उनमें केरल के छह, महाराष्ट्र के पांच, दिल्ली के चार, गोवा व पंजाब के दो-दो और जम्मू-कश्मीर व उत्तर प्रदेश के एक-एक मरीज शामिल हैं। 

Web Title: Corona India Update: In the last 24 hours, the number of patients is increasing beyond 17 thousand, 21 people died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे