केरल में कोरोना कहर जारी, लगातार छह दिनों से 20000 से अधिक केस, 148 मौतें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 3, 2021 20:51 IST2021-08-03T20:50:29+5:302021-08-03T20:51:36+5:30

संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34.49 लाख हो गई, जबकि संक्रमण के कारण 148 और मौतें होने के बाद मरने वालों की संख्या 17,103 हो गई।

Corona havoc Kerala more than 20000 cases six consecutive days 148 deaths goa coronavirus | केरल में कोरोना कहर जारी, लगातार छह दिनों से 20000 से अधिक केस, 148 मौतें

पिछले 24 घंटों में 1,99,456 नमूनों की जांच की गई और संक्रमण दर 11.87 प्रतिशत रही।

Highlightsसोमवार से अब तक 15,626 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।कुल स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 32,58,310 हो गई है।राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,73,221 हो गई है।

नई दिल्लीः केरल में फुल स्पीड से कोरोना मीटर भाग रहा है। लगातार छह दिनों तक 20,000 से अधिक मामले आने के बाद सोमवार को राज्य में 13,984 मामले आए थे। केरल में मंगलवार को कोविड-19 के 23,676 नए मामले सामने आए।

कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34.49 लाख हो गई, जबकि संक्रमण के कारण 148 और मौतें होने के बाद मरने वालों की संख्या 17,103 हो गई। राज्य सरकार की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि सोमवार से अब तक 15,626 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं, जिससे कुल स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 32,58,310 हो गई है और राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,73,221 हो गई है।

पिछले 24 घंटों में 1,99,456 नमूनों की जांच की गई और संक्रमण दर 11.87 प्रतिशत रही। अब तक 2.77 करोड़ नमूनों की जांच की जा चुकी है। विज्ञप्ति में कहा गया कि नए मरीजों में 114 स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं। राज्य के विभिन्न जिलों में फिलहाल 4,66,154 लोग निगरानी में हैं। 

गोवा में कोविड के 101 नये मामले, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,000 से कम हुई

गोवा में मंगलवार को कोविड-19 के 101 नये मामले सामने आने के साथ ही तटवर्ती राज्य में अभी तक कुल 1,71,396 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। अधिकारी ने बताया कि आज संक्रमण से दो लोगों की मौत हुई है जबकि 127 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में अभी तक कुल 3,152 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है जबकि 1,67,245 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। वहीं फिलहाल 999 लोगों का कोविड का इलाज चल रहा है।

कर्नाटक में कोविड-19 के 1,674 नये मामले, और 38 लोगों की मौत

कर्नाटक में मंगलवार को कोविड-19 के 1,674 नये मामले आए। राज्य में अभी तक 29.09 लाख लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। राज्य में संक्रमण से और 38 लोगों की मौत होने के साथ ही महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 36,650 हो गयी है। राज्य में आज 1,376 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली है, अभी तक कुल 28,49,003 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

कर्नाटक में फिलहाल 24,280 लोगों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, बेंगलुरु शहरी जिले में सबसे ज्यादा 477 नये मामले आए हैं जबकि संक्रमण से सात लोगों की मौत हुई है। राज्य में मंगलवार को 1,05,378 लोगों को टीका लगाया गया। अभी तक 3.16 करोड़ लोगों का टीकाकरण हुआ है। 

Web Title: Corona havoc Kerala more than 20000 cases six consecutive days 148 deaths goa coronavirus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे