कोविड के नए XBB.1.16 वैरिएंट की वजह से बढ़ रहे भारत में फिर कोरोना मामले! जानिए क्या कह रहे हैं विशेषज्ञ

By विनीत कुमार | Published: March 15, 2023 06:01 PM2023-03-15T18:01:33+5:302023-03-15T18:20:24+5:30

भारत में पिछले करीब एक हफ्ते से कोरोना के मामलों में फिर वृद्धि देखी जा रही है। पिछले 24 घंटे में ही 600 से अधिक मामले सामने आए। देश में 117 दिन बाद इतने मामले सामने आए हैं। कई विशेषज्ञ आशंका जता रहे हैं कि कोविड मामलों के बढ़ने के पीछे XBB.1.16 वैरिएंट अहम वजह हो सकता है।

Corona cases increasing again in India due to new XBB.1.16 variant says expert | कोविड के नए XBB.1.16 वैरिएंट की वजह से बढ़ रहे भारत में फिर कोरोना मामले! जानिए क्या कह रहे हैं विशेषज्ञ

भारत में फिर बढ़ रहे हैं कोरोना मामले (फाइल फोटो)

Highlightsविशेषज्ञों के अनुसार XBB.1.16 भारत में कोविड मामलों में हालिया उछाल के पीछे की वजह हो सकता है।इस सबवैरिएंट से जुड़े मामलों में भारत सहित कम से कम चार देशों में बड़ी तेजी से उछाल नजर आ रहा है।सिंगापुर, अमेरिका और ब्रुनेई की यात्रा करने वाले भारतीयों में XBB.1.16 वैरिएंट मिले हैं।

पुणे: कोरोना वायरस के वैरिएंट पर नजर रखने वाले अंतर्राष्ट्रीय और भारतीय वैज्ञानिकों ने आशंका जताई है कि तेजी से फैल रहा XBB.1 वैरिएंट का वंश XBB.1.16 भारत में कोविड मामलों में हालिया उछाल के पीछे की अहम वजह हो सकता है। कोविड वैरिएंट पर नज़र रखने वाले एक अंतरराष्ट्रीय प्लेटफॉर्म के अनुसार इस सबलाइनेज सिक्वेंस की सबसे अधिक संख्या भारत (48) से आई है। इसके बाद ब्रुनेई (22), संयुक्त राज्य अमेरिका (15) और सिंगापुर (14) का स्थान है।

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार एक रिपोर्ट में बताया गया है कि इस सबवैरिएंट से जुड़े मामलों में भारत सहित कम से कम चार देशों में बड़ी तेजी से उछाल नजर आ रहा है। दुनिया भर में कोविड वेरिएंट पर नज़र रखने वाले विशेषज्ञों ने पाया है कि XBB.1.16 कुछ क्षेत्रों में तेज़ी से फैल रहा है।

भारत के जीनोम सिक्वेंसिग नेटवर्क से जुड़े एक शीर्ष विशेषज्ञ ने कहा, 'भारत में XBB.1.16 के मामले महाराष्ट्र और गुजरात राज्यों में तेजी से बढ़ते दिख रहे हैं। XBB.1.16 दरअसल XBB.1.5 से नहीं निकला है, लेकिन दोनों XBB और हाल ही में सामने आए XBB.1 से निकले हैं। XBB वर्तमान में भारत में हावी है और देश में मामलों में नई वृद्धि XBB.1.16 और शायद XBB.1.5 की वजह से हो रही है, लेकिन आने वाले दिनों में कुछ और सैंपल पूरी तस्वीर साफ कर सकेंगे।'

विशेषज्ञ ने कहा, 'हाल ही में सिंगापुर, अमेरिका और ब्रुनेई की यात्रा करने वाले भारतीय यात्रियों में से अधिकांश में एक्सबीबी.1.16 वैरिएंट मिले हैं। इसलिए, संभव है कि यह सबवैरिएंट भारत में मामलों में तेजी की वजह हो। यह भी संभव है कि एक्सबीबी.1.16 की उत्पत्ति भारत में ही हुई हो। ऐसा भी हो सकता है कि XBB.1.16 अंततः भविष्य में अन्य वैरिएंट को पीछे छोड़ दे।'

भारत में 24 घंटे में 600 से ज्यादा नए कोरोना मामले

भारत में पिछले करीब एक हफ्ते से एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते नजर आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बुधवार सुबह तक पिछले 24 घंटे में 600 से ज्यादा नए कोरोना केस सामने आए। इससे पहले कल 402 मामले सामने आए थे।

बहरहाल, ताजा आंकड़े के अनुसार उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 4,197 पर पहुंच गई है। देश में पिछले साल 18 नवंबर को संक्रमण के 656 दैनिक मामले सामने आए थे। इस तरह देश में 117 दिन बाद संक्रमण के 600 से अधिक दैनिक मामले सामने आए।

आंकड़ों के मुताबिक, देश में संक्रमण से पांच और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,30,789 हो गई। कर्नाटक और महाराष्ट्र में दो-दो और उत्तराखंड में एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत हुई। भारत में अभी तक कुल 4,41,56,970 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.80 प्रतिशत है।

(भाषा इनपुट)

Web Title: Corona cases increasing again in India due to new XBB.1.16 variant says expert

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे