Covid Latest Cases in India: भारत में कोरोना के मामलों में गिरावट आ रही है। पिछले 24 घंटों में 18 हजार से भी अधिक कोरोना के नए मामले सामने आए हैं और कोविड-19 से 214 लोगों की जान गई है। जबकि 23 हजार से भी अधिक लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटों में कुल 18,166 कोरोना के नए केस देशभर में पाए गए हैं और 23,624 इस महामारी से ठीक हुए हैं। वहीं 214 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई है।
भारत में घट रहा है कोरोना का प्रकोप
स्वास्थ्य मंत्रालय के डेटा के अनुसार, बीते 24 घंटे में देशभर से आए कोरोना के मामले पिछले 214 दिनों की मुकाबले सबसे कम है। देश में कोरोना के सक्रिय मामले 2,30,971 हैं। वहीं कोरोना वायरस से अब तक कुल 3,32,71,915 मरीज ठीक हुए हैं। जबकि 4,50,589 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। महत्वपूर्ण बात ये है कि अब तक 94,70,10,175 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ें
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोरोना के एक्टिव केस, कुल मामले के मुकाबले 1 फीसदी हैं। यह आकड़ा मार्च 2020 के मुकाबले 0.68 प्रतिशत है। जहां तक रिकवरी रेट की बात करें यह 97. 99 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 से सबसे अधिक है। वहीं कोरोना की साप्ताहिक पॉजिटिव रेट 1.57 प्रतिशत है, जो पिछले 107 दिनों की अपेक्षा 3 फीसदी कम है। वहीं रोजाना के पॉजिटिव रेट 1.42 प्रतिशत है, जोकि पिछले 41 दिनों से 3 प्रतिशत कम है। अब तक 58.25 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है।