कोरोना वायरस का संक्रमण भारत में लगातार बढ़ता जा रहा है और देश के डॉक्टर इस महामारी से जमकर सामना करन रहे हैं। दिल्ली में अब तक कई डॉक्टर्स भी इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं, जिस कारण उनके परिवारवालों की चिंता बढ़ती जा रही है।
इस बीच दिल्ली एम्स की डॉक्टर अंबिका ने अपना दर्द बयां किया, जो एम्स में कोरोना वायरस से संक्रमित रोगियों का इलाज करती हैं। डॉक्टर अंबिका जब अपने परिवार की बात कर रही थीं तब उनकी आंखों में आंसू भी आ गए।
एएनआई से बात करते हुए डॉक्टर अंबिका का कहा, 'यह एक युद्ध की तरह है। यह हमें रोंगटे खड़े कर देता है। कभी-कभी मुझे डर होता है कि अगर मेरा परिवार या मैं संक्रमित हो गया तो क्या होगा। अगर हमारे साथ कुछ भी होता है, तो हमारे परिवार के सदस्य हमें देखने नहीं आ सकते हैं और उनको हो गया तो मैं नहीं देखने जा सकती।'
बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस की चपेट में अब तक 523 मामले सामने आ चुके है और 7 लोग इस महामारी से अपनी जान भी गंवा चुके हैं। पूरे देश की बात करें तो संक्रमितों का आंकड़ा 4 हजार के पार चला गया है और 111 लोगों की मौत हो चुकी है।