देश के 513 जिलों में कोविड-19 संक्रमण दर 5 प्रतिशत से कम, एक्टिव केस में कमी, जानें आंकड़े

By सतीश कुमार सिंह | Published: June 18, 2021 05:01 PM2021-06-18T17:01:58+5:302021-06-18T20:37:04+5:30

दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 के 165 नए मामले आए और 14 लोगों की मौत हुई, जबकि संक्रमण दर 0.22 प्रतिशत है। 

corona 513 districts overall positivity case less than 5% increase recovery rate downward trend in active cases | देश के 513 जिलों में कोविड-19 संक्रमण दर 5 प्रतिशत से कम, एक्टिव केस में कमी, जानें आंकड़े

14 जून को 131 मामले आए थे ओर 16 लोगों ने जान गंवाई थी।

Highlightsस्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां जारी किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।संक्रमण से 14 और लोगों के जान गंवाने से शहर में मृतकों की संख्या बढ़कर 24,900 हो गयी है।राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के कारण तीन अप्रैल को 10 लोगों की मौत हुई थी।

नई दिल्लीः केंद्र सरकार ने कहा कि देश के 513 जिलों में कोविड-19 संक्रमण दर 5 प्रतिशत से कम है। देश में 10 मई को दर्ज सर्वाधिक उपचाराधीन मरीजों के मुकाबले कोविड-19 के ऐसे मरीजों की संख्या में करीब 78.6 प्रतिशत की गिरावट आई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश में सात मई को सामने आए कोरोना के सबसे ज्यादा मामलों के बाद से दैनिक मामलों में लगभग 85 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। कोविड-19 के मामलों की साप्ताहिक संक्रमण दर में 81 प्रतिशत की तीव्र कमी, यह 30 अप्रैल से छह मई के बीच सर्वाधिक 21.6 प्रतिशत थी। 

सक्रिय मामलों में गिरावट

अध्ययन बताते हैं कि टीकाकरण के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर अस्पताल में भर्ती होने का जोखिम 75-80 प्रतिशत कम हो जाता है। हम 3 मई से रिकवरी दर में वृद्धि देख रहे हैं, जो अब 96% है। हम सक्रिय मामलों में गिरावट देख रहे हैं।

नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने कहा कि अध्ययनों से पता चलता है कि टीकाकरण वाले व्यक्तियों में अस्पताल में भर्ती होने की संभावना 75-80% कम होती है। ऐसे व्यक्तियों को ऑक्सीजन समर्थन की आवश्यकता होने की संभावना लगभग 8% है और टीकाकरण वाले व्यक्तियों में आईसीयू में प्रवेश का जोखिम केवल 6% है। 

डॉ वीके पॉल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में, 18 वर्ष से कम आयु के व्यक्तियों में सेरोपोसिटिविटी दर 56% और 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों में 63% है। जानकारी से पता चलता है कि बच्चे संक्रमित थे लेकिन यह बहुत हल्का था। बच्चों में संक्रमण के केवल अलग-अलग मामले हो सकते हैं।

टीकाकरण के बाद संक्रमित होने पर अस्पताल में भर्ती होने का जोखिम 75-80 प्रतिशत कम: सरकार

सरकार ने शुक्रवार को कहा कि अध्ययनों से पता चला है कि टीकाकरण के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों के बीच अस्पताल में भर्ती होने का जोखिम 75-80 प्रतिशत कम हो जाता है और ऑक्सीजन की आवश्यकता घटकर आठ प्रतिशत रह जाती है।

उसने कहा कि देश में सात मई को सामने आए कोरोना के सबसे ज्यादा मामलों के बाद से दैनिक मामलों में लगभग 85 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। सरकार ने कहा कि देश में 10 मई को दर्ज सर्वाधिक उपचाराधीन मरीजों के मुकाबले कोविड-19 के ऐसे मरीजों की संख्या में करीब 78.6 प्रतिशत की गिरावट आई है।

30 अप्रैल से छह मई के बीच सर्वाधिक 21.6 प्रतिशत

सरकार ने कहा कि कोविड-19 के मामलों की साप्ताहिक संक्रमण दर में 81 प्रतिशत की तीव्र कमी दर्ज की गई और यह 30 अप्रैल से छह मई के बीच सर्वाधिक 21.6 प्रतिशत थी। उसने कहा कि देश के 513 जिलों में कोविड-19 संक्रमण दर पांच प्रतिशत से कम है।

Web Title: corona 513 districts overall positivity case less than 5% increase recovery rate downward trend in active cases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे