भारत में कोरोना के 27,176 नए मामले, 284 मरीजों की मौत, एक्टिव केस भी हुए कम

By विनीत कुमार | Published: September 15, 2021 10:28 AM2021-09-15T10:28:30+5:302021-09-15T10:51:53+5:30

भारत में कोरोना के मामलों में भले ही कल के अपडेट के मुकाबले आज मामूली उछाल है पर एक्टिव केस में और कमी आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में रिकवरी रेट अभी 97.62 प्रतिशत है।

corona 15 september India update reports 27176 new cases and 284 deaths | भारत में कोरोना के 27,176 नए मामले, 284 मरीजों की मौत, एक्टिव केस भी हुए कम

भारत में कोरोना से 284 और मरीजों की मौत (फाइल फोटो)

Highlightsदेश में एक्टिव केस अब देश में घटकर तीन लाख 51 हजार 87 हो गए हैं।आंकड़ों के अनुसार कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भारत में अब 4 लाख 43 हजार 497 हो गया है। केरल में कोरोना मामलों में कमी, मंगलवार को राज्य में संक्रमण के 15,876 मामले सामने आए।

नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 27176 नए मामले सामने आए हैं। कल के मुकाबले ताजा अपडेट में करीब 7 प्रतिशत की उछाल है। वहीं इसी अवधि में 284 लोगों की मौत भी महामारी से हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ये जानकारी दी गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार एक्टिव केस अब देश में घटकर तीन लाख 51 हजार 87 हो गए हैं। वहीं, वैक्सीन के 75.89 करोड़ डोज अब तक देश भर में दिए जा चुके हैं। इन सबके बीच देश में रिकवरी रेट 97.62 प्रतिशत है।

कोरोना से मरने वालों की संख्या 4.43 लाख के पार

जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना से 38,012 लोग बीमारी से ठीक भी हुए हैं। ऐसे में कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3 करोड़ 25 लाख 22 हजार 171 हो गई है। जबकि देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 4 लाख 43 हजार 497 हो गया है। देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.33 फीसदी है।

वहीं, देश में पिछले 16 दिनों से दैनिक संक्रमण दर 1.69 प्रतिशत है। साल 2020 में भारत में कोरोना मामले 7 अगस्त को 20 लाख के पार चले गए थे। वहीं 23 अगस्त को ये 30 लाख और 5 सितंबर को 40 लाख के पार पहुंच गया था। 16 सितंबर को आंकड़ा 50 लाख के पार चला गया था।

केरल में कोरोना मामलों में कमी

केरल में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 15,876 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 44,06,365 हो गई। राज्य में सितंबर के पहले सप्ताह के दौरान रोजाना संक्रमण के लगभग 30 हजार या उससे अधिक मामले सामने आ रहे थे, लेकिन उसके बाद संक्रमण में कमी आई है। 

राज्य में अभी एक्टिव केसों की कुल संख्या 1,98,865 है। बीते 24 घंटे में 129 रोगियों की मौत हुई है, जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 22,779 हो गई।

वहीं, महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 3,530 नए मामले आए जबकि 52 और मरीजों की मौत दर्ज की गई। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 65,04,147 हो गई है जिनमें से 1,38,221 मरीजों की मौत हो चुकी है।

Web Title: corona 15 september India update reports 27176 new cases and 284 deaths

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे