रेहड़ी पटरी वाले के साथ गाली गलौच के आरोप में कांस्टेबल निलंबित
By भाषा | Updated: June 11, 2021 15:08 IST2021-06-11T15:08:00+5:302021-06-11T15:08:00+5:30

रेहड़ी पटरी वाले के साथ गाली गलौच के आरोप में कांस्टेबल निलंबित
नोएडा (उप्र),11 जून रेहड़ी- पटरी वाले के साथ गाली गलौच करने के आरोप में एक कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें थाना सेक्टर 49 में तैनात पुलिसकर्मी कृष्ण पाल सिंह आम का ठेला लगाने वाले के साथ मोल भाव करते हुए उसे अपशब्द कहता नजर आ रहा है। उन्होंने बताया कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) राजेश एस ने पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। इस मामले की जांच सहायक पुलिस आयुक्त (तृतीय) को सौंपी गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।