गाजियाबाद, दो नवंबर राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल की सुरक्षा में तैनात एक कांस्टेबल ने गाजियाबाद जिले के कवि नगर में सांसद के आवासीय परिसर में खुद को कथित तौर पर गोली मार ली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
कवि नगर के एसएचओ नागेंद्र चौबे ने बताया कि घटना के बाद बागपत जिले के सरूरपुर गांव के निवासी 30 वर्षीय कांस्टेबल गौरव कुमार को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि कुमार ने अपनी सर्विस बंदूक से खुद को गोली मार ली।
उन्होंने बताया कि शव को अस्पताल में परीक्षण के लिए रखा गया है। घटनास्थल से कोई सुसाइट नोट बरामद नहीं हुआ है।
मामले की जांच चल रही है।