पूर्ण टीकाकरण का लक्ष्य हासिल होने के बाद ही बूस्टर खुराक देने के बारे में सोचा जाए: अजित पवार

By भाषा | Updated: December 10, 2021 17:20 IST2021-12-10T17:20:11+5:302021-12-10T17:20:11+5:30

Consider giving booster dose only after complete immunization target is achieved: Ajit Pawar | पूर्ण टीकाकरण का लक्ष्य हासिल होने के बाद ही बूस्टर खुराक देने के बारे में सोचा जाए: अजित पवार

पूर्ण टीकाकरण का लक्ष्य हासिल होने के बाद ही बूस्टर खुराक देने के बारे में सोचा जाए: अजित पवार

पुणे, 10 दिसंबर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 के खिलाफ बूस्टर खुराक तभी दी जानी चाहिये जब पात्र आबादी का टीकाकरण पूरा हो जाए। उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल यही राज्य सरकार की प्राथमिकता है।

हालांकि, पवार ने कहा कि संक्रमण के खिलाफ प्रतिरक्षा को और मजबूत करने के लिए बूस्टर खुराक देने का निर्णय केंद्र द्वारा लिया जाएगा।

पवार पुणे जिले में कोविड-19 स्थिति पर साप्ताहिक समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। वह पुणे जिले के प्रभारी मंत्री हैं।

पवार ने बूस्टर खुराक के बारे में कहा कि कार्यबल के डॉक्टरों ने सुझाव दिया है कि जिला प्रशासन को पहले यह सुनिश्चित करना चाहिए कि पात्र आबादी को कोविड-19 टीकों की दोनों खुराक मिल चुकी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Consider giving booster dose only after complete immunization target is achieved: Ajit Pawar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे