मेघालय: कोनराड संगमा ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, नई सरकार बनाने का पेश किया दावा, देखें तस्वीरें

By मनाली रस्तोगी | Published: March 3, 2023 12:16 PM2023-03-03T12:16:25+5:302023-03-03T12:19:49+5:30

मेघालय विधानसभा चुनाव में नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के मुखिया कोनराड संगमा ने मेघालय के राज्यपाल के समक्ष मुख्यमंत्री के रूप में अपना इस्तीफा पत्र प्रस्तुत किया और नई सरकार बनाने का दावा पेश किया।

Conrad Sagma stakes claim to form new government before Meghalaya Governor | मेघालय: कोनराड संगमा ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, नई सरकार बनाने का पेश किया दावा, देखें तस्वीरें

(फाइल फोटो)

Highlightsकोनराड संगमा ने मेघालय के राज्यपाल के समक्ष मुख्यमंत्री के रूप में अपना इस्तीफा पत्र प्रस्तुत कियासंगमा ने नई सरकार बनाने का दावा पेश कियामेघालय में गुरुवार को घोषित चुनाव परिणाम में एनपीपी 59 में से 26 सीटें जीत कर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी

शिलांग:मेघालय विधानसभा चुनाव में नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के मुखिया कोनराड संगमा ने मेघालय के राज्यपाल के समक्ष मुख्यमंत्री के रूप में अपना इस्तीफा पत्र प्रस्तुत किया और नई सरकार बनाने का दावा पेश किया। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, उन्होंने कहा कि मेघालय की 60 सदस्यीय विधानसभा में 32 से ज्यादा विधायकों के समर्थन के साथ हमें स्पष्ट बहुमत हासिल है।

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मेघालय विधानसभा चुनाव में सराहनीय प्रदर्शन के लिए संगमा को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मेघालय की प्रगति के लिए वह एनपीपी के साथ मिलकर काम करते रहने को लेकर उत्सुक हैं। प्रधानमंत्री ने संगमा के एक ट्वीट के जवाब में यह प्रतिक्रिया दी। 

संगमा के नेतृत्व में सरकार गठन के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से एनपीपी को समर्थन पत्र सौंपें जाने पर उन्होंने (संगमा ने) एक ट्वीट कर भाजपा नेतृत्व का आभार जताया था। 

इसके जवाब में मोदी ने एक ट्वीट में कहा, "मैं मेघालय विधानसभा चुनावों में कोनराड संगमा की पार्टी के सराहनीय प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई देना चाहता हूं। मेरे मित्र स्वर्गीय पी ए संगमा जी को आज बहुत गर्व होता। मेघालय की प्रगति के लिए साथ मिलकर काम करते रहने को लेकर उत्सुक हूं।"

मालूम हो, कोनराड के पिता पीए संगमा लोकसभा के अध्यक्ष रह चुके हैं। कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) से अलग होने के बाद उन्होंने एनपीपी का गठन किया था। साल 2016 में दिल का दौरा पड़ने से दिल्ली स्थित राम मनोहर लोहिया अस्पताल में उनका निधन हो गया था। मेघालय में गुरुवार को घोषित चुनाव परिणाम में एनपीपी 59 में से 26 सीटें जीत कर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। भाजपा सिर्फ दो ही सीट जीत सकी।

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Conrad Sagma stakes claim to form new government before Meghalaya Governor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे